गर्ल्स स्कूल में पुलिस जवानों को ठहराने पर पटना हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, पूछा कौन है विभाग मंत्री
- गर्ल्स स्कूल में पुलिस जवानों को ठहराने और उनके शौचालय उपयोग करने पर पटना हाईकोर्ट ने नाराजगी जाते हैं. साथ ही पटना उच्च न्यायलय ने गुस्से में यह भी पूछा डाला कि विभाग का मंत्री कौन है?

पटना. हाल ही में बिहार की राजधानी पटना के एक गर्ल्स स्कूल में पुलिस बल को रखा गया था. इतना ही नहीं ये पुलिस बल लड़कियों के शौचालय को भी उपयोग कर रही थी. वही जब इसकी जानकारी पटना हाईकोर्ट को हुई तो अपनी नाराजगी जाहिर किया. साथ ही कहा कि पुलिस बल लड़कियों के टॉयलेट कैसे उपयोग में ले सकती है. इतना ही नहीं कोर्ट ने सरकार से भी सवाल पूछा कि क्या कोई ऐसी पोलिसी है कि पुलिस जवानों को लड़कियों के स्कूल में ठहराया जाए. अगर है तो उसे दिखाया जाए. वही अदालत ने यह भी पूछ डाला की इस विभाग के मंत्री कौन है?
इसी के साथ कोर्ट ने गर्ल्स स्कूल के शौचालय की स्थितियों के बारे में भी चिंता जाहिर की है. साथ ही अदालत ने बांकीपुर गर्ल्स स्कूल, यारपुर, स्थित आदर्श कन्या मध्य विद्यालय, कदमकुआं लोकेश्वरी महिला हाई स्कूल, लालाजी टोला कन्या मध्य विद्यालय और पटना सिटी के नारायण कन्या मिडिल स्कूल के प्रधानाचार्य को कोर्ट में पेश होने के लिए तलब किया है.
पटना पुलिस की बड़ी कर्रवाई, विधानसभा घेराव मामले में तेजस्वी, तेज प्रताप समेत तीन हजार पर FIR
वही कोर्ट में दिए गए हलफनामे में सभी स्कूलों की महिला शौचालय की स्थिति को सही बताया गया है. उसके उलट अदालत में तीन महिला वकील की टीम द्वारा बनाई गई रिपोर्ट में स्कूल के शौचालय की स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है. वही हलफनामे में बताया गया है कि पीयू के सभी महिला शौचालय को अच्छी स्थिति में बताया गया है. वही महिला वकील टीम द्वारा अदालत में पेश की गई रिपोर्ट में महिला शौचालय की स्थिति को बहुत ही खराब बताया गया है.
CM नीतीश के आदेश के बाद भी SC/ST मामलों में न्याय में देरी, 81% केस में चार्जशीट तक नहीं
अन्य खबरें
पटना हाईकोर्ट ने 451 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की रद्द, माना बहाली में हुई धांधली
पटना: हाईकोर्ट का आदेश, प्रतियोगिता परिक्षाओं के लिए बनाई जाए एक नीति
पटना हाईकोर्ट के आदेश से BPSC की 1284 अस्सिटेंट इंजीनियरों की बहाली का रास्ता साफ
शादी करने से विदेशी महिला भारतीय नागरिक नहीं हो सकती: पटना हाईकोर्ट