इलाज के दौरान पटना की चर्चित मॉडल मोना राय की मौत, अपराधियों ने मारी थी गोली
- पटना में कुछ दिनों पहले गोली लगने से घायल हुईं फेमस मॉडल मोना राय की इलाज के दौरान मौत हो गई. मोना राय को बदमाशों ने उनके घर के पास गोली मारी थी. इस दौरान उनकी बेटी भी वहां मौजूद थी. मोना की मौत के बाद पुलिस अभी तक इस मामले में जांच कर रही है.

पटना. राजधानी में कुछ दिन पहले मॉडल मोना राय पर उनके घर के पार अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था. जिसमें उनको गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल मोना के रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मोना की मौत के बाद भी पुलिस अभी तक मामले की जांच कर रही है. मामले में अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस करती रही मोना द्वारा घटना की जानकारी देने का इंतजार
मोना पर हमले के बाद पुलिस घायल मोना के ठीक होने के इंतजार के चलते मोना राय से घटना की जानकारी नहीं कर सकी और मोना की मौत के बाद पुलिस के लिए यह घटना और ज्यादा उलझ गई है.
गंगा में मूर्ति विसर्जन करने वालों की तलाश, दर्ज होगी FIR, मजिस्ट्रेट की तैनाती पर उठे सवाल
हमले में एक कारण प्रेम संबंध
पुलिस के अनुसार, इस मामले की जांच की जा रही है. इस हमले में पुलिस कई पहलूओं को लेकर जांच कर रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना में प्रेम संबंध भी एक कारण हो सकता है. वहीं, मृतका के पति ने इस मामले में पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की बात कही है.
.औरंगाबाद में सहेली से मिलने निकली BA की छात्रा के साथ गैंगरेप, झाड़ियों में फेंककर आरोपी फरार
बेटी के सामने मारी गोली
मोना राय को बदमाशों ने उनके घर के करीब ही गोली मार दी. इस दौरान मोना की बेटी वहां मौजूद थी. गोली की आवाज सुन परिजनों ने बाहर आकर घायल पड़ी मोना को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि कमर के नीचे गोली फंसने से उनका लीवर डैमेज हो गया था और लगातार उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी
अन्य खबरें
अंधविश्वास ने ली मासूम की जान, भूत उतारने के नाम पर तांत्रिक ने की जूतों से पिटाई
तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर निशाना, बोले- किस मुंह से मांगेंगे बिहार उपचुनाव में वोट