बिहार में कोरोना का कहर! एक दिन में 15 हजार से ज्यादा केस, जानें पटना का हाल

Smart News Team, Last updated: Fri, 30th Apr 2021, 10:38 PM IST
बिहार में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 15853 में संक्रमित पाए गए हैं. बिहार में सर्वाधिक केस राजधानी पटना जहां 2844 नए संक्रमित पाए गए. बिहार के आठ शहर ऐसे हैं जहां 500 से अधिक संक्रमित मिले हैं. बढ़ते संक्रमण के बीच आज बिहार राज्य ने अपने मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को कोरोना संक्रमण से खो दिया है.
कोरोना संक्रमण की जांच. (प्रतीकात्मक फोटो

पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण जंगल की आग की तरह फैलता जा रहा है. बिहार स्वास्थ्य विभाग का संक्रमण का आंकड़ा प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. बिहार राज्य में आज रिकॉर्ड 15853 नए कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं. राज्य की राजधानी पटना में सर्वाधिक 2844 संक्रमित मरीज पाए गए. जिससे पटना में संक्रमित मरीज का आंकड़ा 100000 के पार हो गया है. पूरे बिहार राज्य में पटना सहित आठ शहरों में 500 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जो बिहार राज्य के लिए एक चिंता का विषय बनता जा रहा है.

बिहार राज्य के 8 शहर जिनमें गया जिले में 1203 नए केस, नालंदा में 881 केस, बेगूसराय में 786 मुजफ्फरपुर में 638, पश्चिमी चंपारण में 573 और समस्तीपुर में 500 से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिससे पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने वालों की संख्या 454464 हो गई है. जिसमें से ठीक होने वालों की संख्या 351162 है.

बिहार में कोरोना बेकाबू, विश्वविद्यालयों में 31 मई तक गर्मियों की छुट्टी का आदेश

इसी बीच बिहार राज्य के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोनावायरस से निधन हो गया. 27 फरवरी को बिहार का मुख्य सचिव बने अरुण कुमार सिंह को 15 अप्रैल को कोरोना हो गया था. संक्रमित अरुण कुमार सिंह को पटना के निजी पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली. बिहार राज्य से पहले भी अपने कई बड़े अधिकारी संक्रमण की वजह से खो चुका है. जिनमें स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव रवि शंकर चौधरी जैसा बड़ा नाम शामिल है.

पटना DM ने प्रधान सचिव को लिखी चिट्ठी, ऑक्सीजन को लेकर किए ये अनुरोध, जानें

बिहार सरकार का फैसला, कोरोना से सरकारी कर्मियों की मौत पर मिलेगी फैमिली पेंशन

बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन, CM नीतीश ने जताया शोक

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें