Patna: सरकार के खिलाफ किसान पहुंचे पटना हाई कोर्ट, PIL किया दायर
बिहार सरकार और किसानों के बीच की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही अब ये मामला पटना हाई कोर्ट पहुंच चुका है. किसानों ने सहकारिता विभाग के खिलाफ पीआईएल दायर किया है, जिसमें किसान अधिकार मंच किसानों ने गेहूं खरीद पर बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. किसानों का आरोप है कि किसानों के नाम पर वैसे लोगों से गेहूं खरीदा गया जो सरकारी कर्मचारी है. इस गड़बड़ी को लेकर किसानों ने पीआईएल में सबूत भी दिए हैं.
किसानों के मुताबिक, गेहूं अधिप्राप्ति में सरकारी कर्मचारियों को भी किसान बताकर उनसे गेहूं खरीदा गया है. बक्सर के चौसा प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविका को किसान बताकर उससे गेहूं खरीदा गया है. इसके अलावा PDS दुकानदारों से भी गेहूं खरीदा गया है. वहीं सहकारिता विभाग के मुताबिक, बिहार में इस साल किसानों से गेहूं की रिकॉर्ड खरीद हुई है. जबकि पिछले साल केवल 3710 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई थी.
Patna Weather Forecast: कल पटना में धूप या बारिश के आसार? जानें मानसून का हाल
3710 मीट्रिक टन गेहूं खरीद करनेवाली सहकारिता विभाग ने इस बार चार लाख मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की है. पिछले साल केवल 980 किसानों से गेहूं खरीदा गया बै वहीं इस साल सहकारिता विभाग ने 96 हजार से ज्यादा किसानों से गेहूं खरीद की है.
अन्य खबरें
बिहार सरकार में उद्योग मंत्री बने शाहनवाज हुसैन, जेपी नड्डा ने किया सम्मानित
पेड़ से अमरूद तोड़ कर खाना पड़ा महंगा, दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, 8 जख्मी
पेट्रोल डीजल 22 जुलाई का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में तेल के दाम स्थिर
बिहार में बदमाश बैखोफ, पटना में कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या