पटना: घरेलू विवाद के बाद थाने में पति-पत्नी के बीच जमकर चले लात-घूसे
- पटना के एक महिला थाने में घरेलू हिंसा की शिकायत के बाद पति-पत्नी के बीच जमकर लात-घूसे चले. इस दौरान दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई हुई. झड़प में पति और पत्नी को गंभीर चोट आई है.

पटना. थाने में पति-पत्नी के बीच जमकर लात-घूसे चले. मामला राजधानी पटना के एक महिला थाने का है. बताया जा रहा है कि घरेलू हिंसा की शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची पति-पत्नी के बीच झड़प हो गई. बात यहीं नहीं रूकी. दरअसल, इसके बाद पति और पत्नी के बीच जमकर लात-घूसे चले और गाली-गलौज के साथ हाथापाई हुई. इस झड़प में पति और पत्नी को गंभीर चोट आई. इसके चलते दोनों के मुंह से खून बहने लगा.
हालांकि इसके बाद पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. महिला थाना प्रभारी किशोरी सहचरी देवी के मुताबिक, दोनों को काउसंलिंग के लिए 27 नवंबर को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि पति-पत्नी रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दरअसल, दो दिन पहले पति ने पत्नी की पिटाई कर दी थी. पिटाई के बाद पत्नी ने अपने मायके वालों को इस बात जानकारी दी. जिसके बाद पत्नी के मायके वाले उसके घर पहुंचे और पति की जमकर पिटाई कर दी.
बिहार में चाऊमीन न मिलने पर खूनी झड़प, चले लाठी-डंडे, चाकूबाजी, कई घायल
पत्नी ने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. रविवार को पहले पति पुलिस थाने पहुंचा. उसके बाद पत्नी भी थाना परिसर पहुंच गई. इस दौरान कुछ देर तक दोनों एक दूसरे को घूरते रहे और इसके बाद बहस करने लगे. बताया जा रहा है कि अक्सर थाना परिसर में पति-पत्नी के बीच बहस होती है, इस वजह से पुलिस ने इसे हल्के में लिया. लेकिन थोड़ी देर बाद ही दोनों के बीच गाली-गलौज और मारपीट होने लगी. बताते चलें कि राजधानी पटना के एक महिला थाने में पति-पत्नी के बीच जमकर लात-घूसे चले. घरेलू हिंसा को विवाद की वजह बताया जा रहा है. महिला थाना प्रभारी किशोरी सहचरी देवी ने बताया कि दोनों को काउसंलिंग के लिए 27 नवंबर को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि पति-पत्नी रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
अन्य खबरें
पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, लैंडिंग के दौरान फ्लाइट ने टच प्वॉइंच को किया ओवरशूट
पटना: ATM में पैसे डालने वालों ने बैंक से उड़ा दिए डेढ़ करोड़ रुपए, ऐसे हुआ खुलासा
पटना पुलिस की छापेमारी में होटल में शराब पार्टी कर रहे दो डॉक्टर गिरफ्तार, महिला भी शामिल
ऑपरेशन शराबबंदी: पटना के होटल में शराब पार्टी, पुलिस रेड में 14 गिरफ्तार