Viral: पेड़ की कटी टहनी में दिखी हिजाब वाली लड़की की आकृति, देखकर उड़े लोगों के होश
- बिहार के सारण में पेड़ की टहनी काटते ही लोगों को उसमें हिजाब वाले लड़की देखी. यह नजारा देख लोग हैरान रह गए. इस पर पेड़ की टहनी में ही हिजाब वाली लड़की को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

पटना. बिहार के सारण जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए है. आपने पेड़ में भगवान की आकृति जैसी खबरें तो जरूर सुनी होगी. लेकिन, पेड़ पर हिजाब वाली लड़की की आकृति के बारे में सुनकर आप जरूर हैरान रह जाएंगे. दरअसल यहां पेड़ की टहनी काटते ही लोगों को उसमें हिजाब वाले लड़की देखी. यह नजारा देख लोग हैरान रह गए. इस पर पेड़ की टहनी में ही हिजाब वाली लड़की को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह पूरा मामला बिहार के सारण जिले के ताजपुर कब्रिस्तान का है. बताया जा रहा है कि शाहपुर गांव निवासी अब्दुल मन्नान के बगीचे के पास कब्रिस्तान में एक तूत का पेड़ था जिसे उन्होंने सूखने पर काट दिया. इस पेड़ को काटने के बाद एक टहनी में लड़की की आकृति दिखी जिसने हिजाब पहन रखा है. ये बात देखते ही देखते गांव में या खबर फैल गई और लोग अब्दुल मन्नान के घर पहुंचने लगे.
सारण में लोगों ने जब एक पेड़ को काटा तो कटे हिस्से में हिजाब पहने महिला की आकृति नजर आई। अब इसे देखने के लिए दूर दराज के इलाकों से लोग पहुंच रहे हैं।ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। pic.twitter.com/O9mq8R6FtY
— Hindustan (@Live_Hindustan) March 7, 2022
कुछ अंधविश्वास तो कुछ बता रहे करिश्मा
अब इसे अंध्विश्वास कहें या फिर कुदरत का करिश्मा लेकिन जैसे ही यह खबर फैली, दूर दराज के इलाकों से लोग इसे देखने के लिए पहुंच आने लगे हैं. स्थानीय निवासी मोहम्मद इलियास ने बताया कि लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे अंधविश्वास ही बता रहे हैं और कह रहे हैं की पेड़ में अक्सर ऐसा होता है. यह पेड़ इलाके में लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.
अन्य खबरें
छात्रों का यूक्रेन से बिहार लौटने का सिलसिला जारी, सरकार ने शुरू किए 2 हेल्प डेस्क
BSEB Answer Key: बिहार बोर्ड मैट्रिक आंसर-की जल्द होगी जारी, ऐसे करें डाउनलोड
BPSC AE Civil Admit Card 2019: ई-एडमिट कार्ड जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड
Video: दूल्हे ने तोड़ दी शादी, कहा- नहीं पूरा किया डिमांड, सरकारी नौकरी वाला हूं