Viral: पेड़ की कटी टहनी में दिखी हिजाब वाली लड़की की आकृति, देखकर उड़े लोगों के होश

Ruchi Sharma, Last updated: Mon, 7th Mar 2022, 4:45 PM IST
  • बिहार के सारण में पेड़ की टहनी काटते ही लोगों को उसमें हिजाब वाले लड़की देखी. यह नजारा देख लोग हैरान रह गए. इस पर पेड़ की टहनी में ही हिजाब वाली लड़की को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
पेड़ की कटी टहनी में दिखी हिजाब वाली लड़की

पटना. बिहार के सारण जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए है. आपने पेड़ में भगवान की आकृति जैसी खबरें तो जरूर सुनी होगी. लेकिन, पेड़ पर हिजाब वाली लड़की की आकृति के बारे में सुनकर आप जरूर हैरान रह जाएंगे. दरअसल यहां पेड़ की टहनी काटते ही लोगों को उसमें हिजाब वाले लड़की देखी. यह नजारा देख लोग हैरान रह गए. इस पर पेड़ की टहनी में ही हिजाब वाली लड़की को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह पूरा मामला बिहार के सारण जिले के ताजपुर कब्रिस्तान का है. बताया जा रहा है कि शाहपुर गांव निवासी अब्दुल मन्नान के बगीचे के पास कब्रिस्तान में एक तूत का पेड़ था जिसे उन्होंने सूखने पर काट दिया. इस पेड़ को काटने के बाद एक टहनी में लड़की की आकृति दिखी जिसने हिजाब पहन रखा है. ये बात देखते ही देखते गांव में या खबर फैल गई और लोग अब्दुल मन्नान के घर पहुंचने लगे.

कुछ अंधविश्वास तो कुछ बता रहे करिश्मा

अब इसे अंध्विश्वास कहें या फिर कुदरत का करिश्मा लेकिन जैसे ही यह खबर फैली, दूर दराज के इलाकों से लोग इसे देखने के लिए पहुंच आने लगे हैं. स्थानीय निवासी मोहम्मद इलियास ने बताया कि लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे अंधविश्वास ही बता रहे हैं और कह रहे हैं की पेड़ में अक्सर ऐसा होता है. यह पेड़ इलाके में लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें