पटना यूनिवर्सिटी पार्ट 3 के फार्म भरें जल्द, इन छात्रों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा
- पटना यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट पार्ट थर्ड के फॉर्म 17 जुलाई तक भरे जा सकते हैं. परीक्षा शुल्क का भुगतान आनलाइन होगा और फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया आनलाइन ही होगी. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से अपने माता-पिता को खो चुके छात्र-छात्राएं मुफ्त शिक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पटना यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट पार्ट थर्ड के फॉर्म 17 जुलाई तक भरे जा सकते हैं. परीक्षा शुल्क का भुगतान आनलाइन होगा और फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया आनलाइन ही होगी. इसके साथ ही पटना यूनिवर्सिटी एक बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना वायरस संक्रमण से अपने माता-पिता को खो चुके छात्र-छात्राओं के लिए मुफ्त शिक्षा का देने का आदेश जारी किया है. साथ ही अपनी मुफ्त शिक्षा के लिए इसके लिए ऐसे छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं.
इन छात्र-छात्राओं को पटना यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत के लिए किसी तरह की परीक्षा और फार्म भरने की फीस नहीं देनी होगी. साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इनकी फीस भी माफ कर दी जाएगी. वहीं अगर परीक्षा फॉर्म भरे के बारे में बात की जाए तो, ग्रेजुएट पार्ट थर्ड के छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पटना यूनिवर्सिटी के https://www.patnauniversity.ac.in/ पर जाकर उपलब्ध लिंक पर परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा.
चोरी करते युवक को पकड़ भीड़ ने की जमकर पिटाई, आरोपी अस्पताल में भर्ती
साथ ही पटना यूनिवर्सिटी का पोर्टल 17 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों के सुविधा के लिए खुला है. परीक्षा फॉर्म भरने के बाद सभी छात्रों को आनलाइन ही पेमेंट करना होगा. इसके बाद उनका आवेदन उनके कालेज के पोर्टल पर वेलिडेशन के लिए चला जायेगा. इसके अलावा फार्म की कालेज रिकार्ड से संपुष्टि आनलाइन ही की जाएगी. संपुष्टि के बाद छात्र अपना एडमिट कार्ड अपने लाग-इन आइडी से प्रिंट कर पाएंगे.
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण से अपने माता-पिता को खो चुके छात्र-छात्राओं को मुफ्त शिक्षा के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए छात्र-छात्राओं को अपने मृत माता-पिता की कोरोना रिपोर्ट के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र भी जमा कराना होगा. ये सभी आवेदन के साथ छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष के पास जमा कराना होगा. वहीं डीन उस आवेदन पर कुलपति से आदेश के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई करेंगे.
बिहार पुलिस ने अवैध शराब छापेमारी में एक जवान किया गिरफ्तार, परिवार बोला- फंसाया
अन्य खबरें
चोरी करते युवक को पकड़ भीड़ ने की जमकर पिटाई, आरोपी अस्पताल में भर्ती
बिहार पुलिस ने अवैध शराब छापेमारी में एक जवान किया गिरफ्तार, परिवार बोला- फंसाया
पटना मेट्रो का लोगो बनाने का मौका, मिलेगा 50 हजार इनाम, जानें कैसे करें आवेदन
पटना सर्राफा बाजार में 09 जुलाई को सोने चांदी के जारी हुए नए रेट, सब्जी रेट