पटना: वकील का FIR नहीं दर्ज करना थानेदार को पड़ा महंगा, थानेदार पर FIR दर्ज

Smart News Team, Last updated: Tue, 19th Jan 2021, 11:41 PM IST
  • मामला रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में रहने वकील चन्द्रकांत शर्मा का मोबाइल बीते साल अक्टूबर महीने में चोरी हो गया. जिसके बाद एफआईआर दर्ज करवाने गए वकील ने थाने के मुंशी को आवेदन दिया और रसीद मांगा. लेकिन 2 दिन बाद भी रसीद नहीं मिला. इसके अलावा ना ही एफआईआर दर्ज की गई.
(प्रतिकात्मक फोटो)

पटना- एक वकील के घर चोरी हुए मोबाइल फोन का एफआईआर दर्ज नहीं करना थानेदार को महंगा पड़ गया. अब थानेदार पर सीजेएम के आदेश पर कार्रवाई होगी. मामला रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में रहने वकील चन्द्रकांत शर्मा का मोबाइल बीते साल अक्टूबर महीने में चोरी हो गया. जिसके बाद एफआईआर दर्ज करवाने गए वकील ने थाने के मुंशी को आवेदन दिया और रसीद मांगा. लेकिन 2 दिन बाद भी रसीद नहीं मिला. इसके अलावा ना ही एफआईआर दर्ज की गई.

इसके बाद वकील शर्मा ने अपने पटना जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और महासचिव के पास शिकायत दर्ज कराई. अधिवक्ता संघ ने वकील साहब के आवेदन को तुरंत एसएसपी पटना के पास भेजा. तब भी मोबाइल चोरी की एफआईआर दर्ज नहीं हुई.

RJD चीफ लालू प्रसाद यादव का CM नीतीश पर तंज, 15 साल में दोगुना हो गया अपराध

इसके बाद पुलिस महानिदेशक के पास मोबाईल चोरी की एफआईआर दर्ज कराने की शिकायत की गई. इसके बाद भी रामकृष्ण नगर थाने के थानेदार ने एफआईआर दर्ज नहीं किया. इसके बाद वकील शर्मा ने पटना सीजेएम कोर्ट में रामकृष्णा नगर थानेदार और अज्ञात चोर के खिलाफ परिवाद मुकदमा दायर किया. इस परिवाद मुकदमे की सुनवाई के बाद सीजेएम ने अज्ञात चोर और रामकृष्णा नगर थानेदार के खिलाफ 379 और 166 ए आईपीसी के तहत दर्ज कर अनुसंधान करने का आदेश दिया है

ग्राम कचहरी सचिव 60 साल तक सेवा में रहेंगे, पंचायती राज विभाग ने भेजा प्रस्ताव

पटना सर्राफा बाजार में सोना 60 व चांदी 500 रुपए चमकी, क्या है आज का मंडी भाव

छात्रों के लिए खुशखबरी, JEE मेन के लिए 12वीं में 75% अंकों की अनिवार्यता हटी

पटना: फर्जी फर्म ने लगाया कर विभाग को 27 करोड़ का चूना, कार्रवाई में जुटा विभाग

इंडिगो मैनेजर रूपेश हत्याकांड: पटना पुलिस की जांच में सामने आया तस्करी का एंगल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें