अरवल पुलिस ने कुख्यात मिथिलेश पासवान को किया पटना से गिरफ्तार, जानें मामला
- पटना के पीएससीएच से अरवल पुलिस ने रविवार को गैरेज कर्मियों के ऊपर गोली चलाने के आरोपी वांटेड कुख्यात मिथिलेश पासवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस मिथिलेश से पूछताछ कर रही है.

पटना. अरवल पुलिस ने रविवार को पटना के पीएससीएच से गैरेज कर्मियों के ऊपर गोली चलाने के आरोपी वांटेड कुख्यात मिथिलेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी पटना पुलिस को नहीं थी. मिथिलेश कुबेरचक में रहता है.
बता दें कि 29 अप्रैल 2016 में आरा जिले के एनएस मॉल में हुए बम ब्लॉस्ट में भी मिथिलेश आरोपी है. वह अरवल जिले के थाने में भी फायरिंग कर चुका है. इसके बाद से पुलिस उसे खोज रही थी. वह तलाश रविवार को पूरी हुई. मिथिलेश को पहले भी पुलिस ने एक बार गिरफ्तार किया था. उस समय मिथिलेश के पास से एक पिस्तौल और कारतूस मिले थे.
मिथिलेश पासवान को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस की पूछताछ जारी है. आगे कई बाते पता चलेगी. अब यह देखना होगा कि इसकी जानकारी मिलने के बाद पटना पुलिस की क्या प्रतिक्रिया होती है. पुलिस के पूछताछ चल रही है, इसके बाद कई बातें पता लगेगी. इसके लिए इंतजार करना होगा.
अन्य खबरें
ICSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी, फुल डिटेल
CM नीतीश को फिर से बिहार में 'ब्रांड' बनाने की तैयारी में JDU
पंचायती राज विभाग का निर्देश- घर में टॉयलेट नहीं तो बिहार पंचायत चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं
तेजस्वी की ममता से मुलाकात, बंगाल चुनाव में RJD का TMC को पूर्ण समर्थन