राज्य परिषद की बैठक में बोले अध्यक्ष RCP सिंह- JDU नंबर-1 पार्टी थी, है और रहेगी

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 11:28 PM IST
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में परिणाम बेशक संतोषजनक नहीं रहा, लेकिन सच यह है कि इस चुनाव में हमारे नेता नीतीश कुमार की साख और उनकी विश्वसनीयता की जीत हुई है.
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- नीतीश कुमार की साख और उनकी विश्वसनीयता की जीत हुई है.

पटना- जदयू की राज्य परिषद की बैठक के पहले दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में परिणाम बेशक संतोषजनक नहीं रहा, लेकिन सच यह है कि इस चुनाव में हमारे नेता नीतीश कुमार की साख और उनकी विश्वसनीयता की जीत हुई है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी में संगठन का जैसा काम हुआ, वैसा किसी पार्टी में नहीं हुआ. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमें ये हरगिज नहीं सोचना है कि हम सत्ताधारी हैं, इसलिए हमारा क्लास अलग है. जदयू पहले भी नंबर वन पार्टी थी, आज भी है और आगे भी नंबर वन ही रहेगी.

प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि हमलोग धोखा खा तो सकते हैं, लेकिन धोखा दे नहीं सकते. ये हमारा चरित्र नहीं है. हममें फिर से खड़ा होने की ताकत बची हुई है. अगर कहीं कोई कमी है तो उसे दूर करने में हमें पूरे संकल्प के साथ जुटना है. हमारे पास कार्यक्रमों की फेहरिस्त है, नीति है, नीयत है, नीतीश कुमार जैसा चेहरा है. बस जरूरत है तो जुबान चलाने की. हमें हरगिज नहीं भूलना चाहिए कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमलोग शक्ति के रूप में उभरे हैं.

पटना डीएम ने किया सिटी जेल का औचक निरीक्षण, गैरहाजिर मिले कर्मियों का रोका वेतन

बताते चलें कि जदयू राज्य कार्यकारिणी एवं राज्यपरिषद की पहले दिन की बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय प्रभारी, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता एवं चुनाव में पराजित उम्मीदवार शामिल हुए। बैठक का संचालन पूर्व विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी ने किया। सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, वरिष्ठ मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, पार्टी नेता संजय झा, विद्यासागर निषाद, प्रो. रामवचन राय, अश्वमेघ देवी, डॉ. रंजू गीता, लक्ष्मेश्वर राय, शैलेश कुमार, संतोष निराला, जयकुमार सिंह, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ललन कुमार सर्राफ, डॉ. नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, डॉ. अमरदीप आदि उपस्थित रहे.

पटना. राजधानी में बदमाश हुए बेखौफ, शिक्षक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

पटना सर्राफा बाजार में सोने में 230 रुपए आई कमी चांदी में 200 रुपए आया उछाल

पटना: गणतंत्र दिवस समारोह पर कोविड प्रोटोकाॅल के नियमों का करना होगा पालन

16 जनवरी से भारत में लगनी शुरू होगी कोरोना वैक्सीन, केंद्र का ऐलान

पटना में चार साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार, रेप आरोपी गिरफ्तार

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें