पटना एयरपोर्ट से अब महज 114 विमानों की आवाजाही, देर रात की उड़ानें बंद
- पटना एयरपोर्ट से देर रात की फ्लाइट्स बंद करने के साथ ही ताजा शिड्यूल में कुल सात जोड़ी विमानों को हटा दिया गया है. साथ ही अब पटना एयरपोर्ट से 130 विमानों के बजाय 114 विमान ही आएंगे-जाएंगे.

पटना. देर रात की उड़ाने पटना एयरपोर्ट से बंद कर दी गई हैं. साथ ही चार जोड़ी फ्लाइट्स का ऑपरेशन भी बंद कर दिया गया है. इससे पहले पिछले दिनों फ्लाइट्स कंपनियों ने कुछ दिनों तक रात में आने-जाने वाले तीन जोड़ी फ्लाइट्स की आवाजाही बंद कर दी थी. दरअसल, एयरपोर्ट के ताजा शिड्यूल में कुल सात जोड़ी विमानों को हटा दिया गया है. अब तक पटना एयरपोर्ट से 130 विमानों की आवाजाही होती थी, लेकिन अब 114 विमान ही आएंगे-जाएंगे.
ऐसा माना जा रहा है कि 1-2 हफ्ते में फिर से शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है. बहराहल, ताजा शेड्यूल के मुताबिक, इंडिगो की दिल्ली की रात 11:55 बजे और रात 1:30 बजे की फ्लाइट बंद कर दी गई है. वहीं रात 11 बजे और रात 2.05 बजे की बेंगलुरू की फ्लाइट भी बंद कर दी गई है. जबकि इंडिगो की ही रात 1:40 बजे हैदराबाद, मुंबई की रात 10:30 बजे और अहमदाबाद की शाम 7.25 बजे की फ्लाइट अब बंद कर दी गई है.
एक किंग कोबरा ने दूसरे कोबरा को निगला, फॉरेस्ट ऑफिसर की यह तस्वीर जमकर हुई वायरल, आप भी देखें
ऐसी संभावना है कि आने वाले दिनों में जब कुहासा बढ़ेगा तो सुबह और रात की कम से कम पांच जोड़ी फ्लाइट बंद हो सकती हैं. इस बाबत एक दिसंबर को नया शेड्यूल जारी किया जा सकता है. बहरहाल, पटना से दिल्ली के लिए पहला विमान सुबह में गो एयर का है, जो पटना से 7:45 बजे उड़ान भरेगा जबकि आखिरी फ्लाइट इंडिगो की रात 10:40 बजे की है. फिलहाल, पटना से दिल्ली के लिए 21 फ्लाइट्स हैं. वहीं मुंबई के लिए 6 और बेंगलुरू के लिए 7 फ्लाइट्स हैं. इसके अलावा हैदराबाद के लिए 4 और अहमदाबाद के लिए 2 फ्लाइट्स हैं.
अन्य खबरें
पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो ने मुंबई के पैसेंजर्स को बेंगलुरू की फ्लाइट पर बिठाया, हंगामा
यूएई से लखनऊ आ रहे इंडिगो के विमान की कराची में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की मौत
इंडिगो मैनेजर मर्डर पर DGP का खुलासा, एयरपोर्ट पार्किंग ठेके को लेकर हुई हत्या