जाड़े से पहले पटना पहुंचा कुहासा, क्या बिहार में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sun, 19th Sep 2021, 5:06 PM IST
  • पटना में रविवार को अचानक घाना कोहरा छा गया. जिसके चलते आवागमन में सुअभ के समय काफी परेशानिया हुई. साथ ही अचानक सर्दियों से पहले ही कुहासा हो जाने से पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि इस बार कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
जाड़े से पहले पटना पहुंचा कुहासा, क्या बिहार में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड

पटना. बिहार की राजधानी पटना में रविवार की सुबह अचानक कुहासा छा गया. जिसके चलते सुबह चलने वाले वाहन और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. साथ ही इस घने के कोहरे के कारण कुछ दूरी की विजिबिलिटी थी. जिसके चलते गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई. साथ ही सुबह चलने वाली गाड़िया को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं विजिबिलिटी कम होने पर तो कई लोग सड़क के किनारे अपने वाहन खड़ी कर दिए. इतना ही नहीं इस घने कोहरे को देखते हुए पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. 

ठंड से पहले कोहरे की दस्तक 

सर्दियां आने में अभी काफी समय बचा हुआ है, लेकिन उससे पहले ही सुबह घना कुहासा हो जाने से पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि इस बार सर्दियां जल्दी आ सकती है. साथ ही यह भी आसार लगाए जा रहे है कि इस बार ठंड और कड़ाके की पड़ सकती है.

घने कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम

बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र 24 सितंबर तक लेट फीस के साथ भर सकेंगे वार्षिक परीक्षा फॉर्म

कोहरे से वाहन चालक हुए परेशान 

नेशनल हाइवे पर अचानक आज घना कुहासा हो जाने से सुबह ले समय चलने वाली गाड़ियों के चालक इससे काफी परेशान हुए. सुबह करीब 20 से 25 मीटर की विजिबिलिटी होने के चलते उन्हें गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी रखनी पड़ी. जिसके चलते उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में भी काफी समय लग गया. साथ ही कई वाहन चालक तो इस इस घने कोहरे के छटने तक का इंतजार करने के लिए सड़क किनारे गाड़ी खड़ा करके इंतजार किया.

NH-98 से गुजरते वाहन
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें