बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओपी शाह का निधन, CM नीतीश ने जताया शोक

Smart News Team, Last updated: Tue, 4th May 2021, 11:18 PM IST
  • बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व के निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय शाह की सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी रुचि थी. उन्होंने आगे कहा कि श्री शाह से मेरा उनसे व्यक्तिगत जुड़ाव भी था. वह हरेक सप्ताह मुझसे मिलने आते थे. इस दौरान उनसे कई मुद्दों पर बात होती थी.
मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए इसे बिहार उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.

पटना- बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओपी शाह का निधन हो गया है. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ओपी शाह गरीबों की सहायता के लिये हमेशा तत्पर रहते थे.

बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व के निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय शाह की सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी रुचि थी. उन्होंने आगे कहा कि श्री शाह से मेरा उनसे व्यक्तिगत जुड़ाव भी था. वह हरेक सप्ताह मुझसे मिलने आते थे. इस दौरान उनसे कई मुद्दों पर बात होती थी.

CM नीतीश कुमार का ऐलान- बिहार में 15 मई तक के लिए लगा पूर्ण लॉकडाउन

मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए कहा कि उनके निधन से मैं मर्माहत हूं. उनके निधन से सामाजिक क्षेत्र एवं बिहार के उद्योग जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. साथ ही मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.

पद्मश्री सम्मानित वैज्ञानिक डॉ. मानस बिहारी वर्मा का हार्ट अटैक से निधन

पटना सर्राफा बाजार में सोना उछला चांदी पर लगा ब्रेक, आज का मंडी भाव

बिहार में पटना समेत 7 जिलों में 500 से अधिक नए कोरोना केस, जानें फुल डिटेल्स

बिहार में होगी 6000 से ज्यादा डॉक्टरों की बंपर भर्ती,कब और कैसे करें आवेदन,जानें

कोरोना कंट्रोल पर नीतीश सरकार को पटना HC की फटकार, कहा- क्यों ना आर्मी...

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें