पूर्व CM जीतन राम मांझी के इस सलाह पर बीजेपी ने कहा- आतंक का कोई धर्म नहीं होता

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Jun 2021, 4:31 PM IST
  • बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बांका मदरसा बम ब्लास्ट को लेकर बिना नाम लिए बीजेपी नेताओं पर वार किया. इस पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने इशारों में जीतन राम मांझी पर पलटवार किया. 
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी(फाइल फोटो)

पटना. बिहार एनडीए के दो दल एक-दूसरे पर बांका मदरसा बम ब्लास्ट को लेकर वार-पलटवार कर रह हैं. बिहार के पूर्व सीएम और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बांका मदरसा बम ब्लास्ट को लेकर फिर बीजेपी नेताओं पर बिना नाम लिए हमला बोला है. इधर, भाजपा ने भी जीतन राम मांझी पर इशारों में पलटवार किया है. इससे राजनीतिक गिलयारों में हलचल बढ़ गई है. जीतन राम मांझी ने बम विस्फोट की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा है कि गरीब दलित जब आगे बढ़े तो नक्सली, गरीब मुसलमान जब मदरसे में पढ़े तो आतंकी, भाई साहब ऐसी मानसिकता से बाहर निकलिए। यह राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए ठीक नहीं है. हम बांका बम विस्फोट की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं.

पटना HC का पंचायती कानून में संशोधन पर रोक से इनकार, नीतीश सरकार को राहत

बता दें कि दो दिन पहले जीतन राम मांझी ने बिना नाम लिए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि दलित-अल्पसंख्यक एक हो रहे तो आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा? वहीं, हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने सीएम नीतीश कुमार आग्रह किया है कि समाज में अपनी भाषा में तनाव पैदा करने वालों पर कार्रवाई करें.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने इशारों में जीतन राम मांझी पर पलटवार करते हुए कहा कि हम तो अभी तक जान रहे थे कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता और नक्सली की कोई जात नहीं होती. आतंकी, आतंकी होता है और नक्सली, नक्सली है. लेकिन कुछ 'विशेषज्ञों' ने तो इनका जात-धर्म सब खोज निकाला और देश की अखंडता बचाने के लिए इन दुर्दान्तों के अपराधों पर आंखें मूंदने की सलाह भी दे रहे हैं.

बिहार बोर्ड 12वीं इंटर एडमिशन को इस दिन शुरू होगा आवेदन, जानें डिटेल्स

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें