जनता में किसान संगठनों और उनके समर्थक दलों के प्रति काफी गुस्सा- सुशील मोदी
- ट्वीट के जरिए सुशील मोदी ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से असहमति और विरोध प्रकट करने की अनुमति देने के लिए गणतंत्र की महिमा है. लेकिन भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर उत्पात और हिंसा करने वालों ने गणतंत्र की उदारता को ही इस पर हमले का हथियार बनाकर अपना असली चेहरा दिखाया.

पटना- बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता में अब कथित किसान संगठनों और उनके समर्थक दलों के प्रति काफी गुस्सा है. दिल्ली-जयपुर हाइवे को खाली कराया जा चुका है. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कुछ संगठनों ने आंदोलन से किनारा कर लिया है. लेकिन इसके बावजूद बिहार में मानव शृंखला बनाने की राजद की जिद दुर्भाग्यपूर्ण है. असली किसान एनडीए के साथ हैं.
गुरुवार को ट्वीट के जरिए सुशील मोदी ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से असहमति और विरोध प्रकट करने की अनुमति देने के लिए गणतंत्र की महिमा है. लेकिन भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर उत्पात और हिंसा करने वालों ने गणतंत्र की उदारता को ही इस पर हमले का हथियार बनाकर अपना असली चेहरा दिखाया.
बिहार में शिक्षकों के पोर्टल पर प्रमाणपत्र न अपलोड करने पर जाएगी नौकरी
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस सहित 16 विपक्षी दलों ने पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर और तलवार से हमला करने वाले पंजाब-हरियाणा के उत्पातियों की निंदा नहीं की. इसके अलावा सुशील मोदी का आरोप है कि कांग्रेस ने इस हिंसक आंदोलन से ना ही अपना समर्थन वापस लिया.
शांतिपूर्ण तरीके से असहमति और विरोध प्रकट करने की अनुमति देने के लिए गणतंत्र की महिमा है, लेकिन भारत के 72 वें गणतंत्र दिवस पर उत्पात और हिंसा करने वालों ने गणतंत्र की उदारता को ही इस पर हमले का हथियार बनाकर अपना असली खूनी चेहरा दिखाया।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 28, 2021
बिहार बीजेपी की 2020 में बनी वोटर लिस्ट रद्द करने की मांग
50 के उपर इन सरकारी कर्मचारियों को दी जाएगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति, समिति गठित
वेस्ट बंगाल और असम चुनाव में इतनी सीटों पर उतरने की तैयारी में तेजस्वी की RJD
सुपर 30 बैच में IIT की फ्री कोचिंग देने वाले आनंद कुमार को मिलेगा महावीर अवार्ड
अन्य खबरें
बिहार में रिकॉर्ड 16 लाख से ज्यादा छात्र देंगे मैट्रिक एग्जाम, पटना में 73 हजार
CM नीतीश कुमार से मिले ओवैसी की AIMIM के पांचों विधायक, अटकलों का बाजार गर्म
जेया हत्याकांड: पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पूर्व पार्षद समेत 2 की संपत्ति कुर्क
पटना: बिहार के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री शैबाल गुप्ता का 67 साल की उम्र में निधन