IPS रिटायर्ड प्रवचन बाबा बने बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे, दारू पर गाना गा रहे हैं
- बिहार के पूर्व डीजीपी और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय इन दिनों प्रवचन बाबा बने हुए हैं. वे राम कथा कर लोगों को भोजपुरी गाने के जरिए शराब के खिलाफ जागरुक कर रहे हैं.

पटना: रिटायर्ड आईपीएस अफसर और बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय आजकल प्रवचन बाबा बन गए हैं. वे रामकथा के जरिए शराब के खिलाफ लोगों को जागरुक कर रहे हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे 'दारु पियबा सब कुछ खतम होई जाई, अंत समय कुछ काम न आई' भोजपुरी गाने के जरिए लोगों को शराब से होने वाले नुकसान बता रहे हैं. लोग इन्हें अब गुप्तेश्वर पांडेय जी महाराज के नाम से पुकारते हैं. वे अपनी पुलिस सेवा के दौरान भी शराबबंदी का सख्ती से पालन करवाते थे.
बिहार के पूर्व डीजीपी ने आजकल भगवा वेश धारण कर लिया है. वे अलग-अलग जगहों पर रामकथा कर रहे हैं. इनमें भोजपुरी संगीत के जरिए लोगों को शराब पीने से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे हैं. गुप्तेश्वर पांडेय की सभा में महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. पूर्णिया में बुधवार को हुई सभा का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे दारू पर गाना गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं.
बिहार में JDU के नेता शराब पीते गिरफ्तार, पीने का ऐसा बहाना कि CM नीतीश माथा पीट लेंगे
गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि शराब से सब कुछ खत्म हो जाता है. शास्त्रों में शराब को पतन का कारण माना गया है. शराब से धन संपत्ति का नाश होता है. गुप्तेश्वर पांडेय को सांस्कृतिक आयोजन से काफी लगाव है. आईपीएस अफसर रहते हुए भी वे सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. कई जिलों के एसपी रहते हुए उन्होंने त्योहारों के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया.
अन्य खबरें
बिहार में JDU के नेता शराब पीते गिरफ्तार, पीने का ऐसा बहाना कि CM नीतीश माथा पीट लेंगे
बदलने वाली है बिहार की सियासत! RJD ने कहा- नीतीश कुमार हम आपके साथ हैं
उठ रहे सवाल: खाद खरीदा नहीं, मोबाइल पर मैसेज कैसे आ रहे? विभाग करेगी जांच!
CSBC forest Guard Exam: बिहार पुलिस वन रक्षक और वनपाल परीक्षा स्थगित