पूर्व CM राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने ईद से पहले अलविदा जुमे की दी बधाई

Smart News Team, Last updated: Thu, 6th May 2021, 7:23 PM IST
  • नेता प्रतिपक्ष ने अपने बधाई संदेश में कहा कि खुदा आपके रोजे, इबादत और दुआओं को कुबूल करें. हर तरफ खुशियों का माहौल हों. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जल्द देश समेत राज्य को इस कोविड महामारी के कहर से निजात मिले. बताते चलें कि 7 मई यानि शुक्रवार को रमजान का आखिरी जुमा है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तमाम रोजेदारों को रमजान के आखिरी जुमे की बधाई दी.

पटना- 7 मई यानि शुक्रवार को रमजान का आखिरी जुमा है. जुमा अलविदा के मौके पर आरजेडी नेता और पू्र्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बधाई एंव शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी तमाम रोजेदारों को रमजान के आखिरी जुमे की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने अपने बधाई संदेश में कहा कि खुदा आपके रोजे, इबादत और दुआओं को कुबूल करें. हर तरफ खुशियों का माहौल हों. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जल्द देश समेत राज्य को इस कोविड महामारी के कहर से निजात मिले. बताते चलें कि 7 मई यानि शुक्रवार को रमजान का आखिरी जुमा है.

कोरोना कंट्रोल पर हमलावर तेजस्वी यादव, नीतीश सरकार को बताया फेल और निकम्मी

बता दें कि देश के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि 'जनसंख्या व क्षेत्रफल के साथ साथ गरीबी, बेरोजगारी, पलायन और कोरोना संक्रमण दर इत्यादि में बिहार देश के अव्वल प्रदेशों में है लेकिन बिहार को उस अनुपात में केंद्र सरकार से सहयोग नहीं मिलता. इसका दोषी मैं एनडीए के 48 सांसदों, बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मानता हूं.'

लालू यादव की जेल से बाहर आने के बाद पहली मीटिंग,तेजस्वी करेंगे RJD नेताओं से बात

पटना: अब इन जगहों पर नहीं लगेगी वैक्सीन, 18+ वालों के कोरोना टीकाकरण पर भी संकट

पेट्रोल डीजल 6 मई का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में फिर बढ़ा

Ramadan 2021:बिहार, झारखंड और MP के 10 बड़े शहरों में 6 मई को रोजा इफ्तार टाइम

कोरोना लॉकडाउन में नीतीश सरकार का बड़ा फैसला- बिहार पुलिस की छुट्टी रद्द

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें