राबड़ी के बयान पर जदयू अध्यक्ष बोले- हम किसी के सामने अर्जी लेकर नहीं खड़े हैं

Smart News Team, Last updated: Sun, 3rd Jan 2021, 6:27 PM IST
  • जदयू के नए अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने राबड़ी देवी के बयान पर दो टूक बयान दिया है. रविवार को आरसीपी सिंह ने कहा कि हम किसी के सामने अर्जी लेकर नहीं खड़े हैं. हमारी अपनी ताकत है और हमारे नेता नीतीश कुमार बड़े कद के नेता हैं.
आरसीपी सिंह बोले- हमारी अपनी ताकत है और हमारे नेता नीतीश कुमार बड़े कद के नेता हैं.

पटना- पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने हाल ही में बयान दिया था कि नीतीश कुमार को फिर से महागठबंधन में शामिल करने पर राजद प्रमुख विचार करेंगे. जिसके बाद से दोनों दलों की ओर से वार-पलटवार जारी है. जदयू के नए अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने राबड़ी देवी के बयान पर दो टूक बयान दिया है. रविवार को आरसीपी सिंह ने कहा कि हम किसी के सामने अर्जी लेकर नहीं खड़े हैं. हमारी अपनी ताकत है और हमारे नेता नीतीश कुमार बड़े कद के नेता हैं. सीएम नीतीश की अपनी पहचान है. कौन क्या बोलता है, इससे कोई मतलब नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी ने जदयू के साथ अरुणाचल में जो किया, वैसा बिहार में भी कर सकती है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य की नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य की कानून व्यवस्था फेल है. प्रदेश में दिनदहाड़े लूट, मर्डर और रेप की घटनाएं हो रही हैं.

बिहार में लग रहे बिजली के प्रीपेड मीटरों से उपभोक्ताओं का फायदा, जानें डिटेल्स

उधर पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी आरजेडी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद की पार्टी अपने दर्जनभर एमएलए-एमएलसी को जदयू में जाने से नहीं रोक पाई. उन्होंने आगे कहा कि गरीबों-मजदूरों, युवाओं-महिलाओं ने जिस पार्टी के अनुभवहीन वंशवादी नेतृत्व को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया. लेकिन उनके नेता एनडीए के विधायक तोड़ने के नित नये बड़बोले दावे कर अपनी लॉयल्टी साबित कर रहे हैं. लेकिन इनमें कोई राजनीतिक सच्चाई नहीं है.

पटना समेत बिहार के इन 3 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन अभियान शुरू

पेट्रोल डीजल 3 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में नहीं बढ़े दाम

बिहार पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, वोटर लिस्ट में नहीं है नाम तो ऐसे करें आवेदन

ठगों ने स्कूल को बनाया निशाना, चेक क्लोन कर खाते से निकाले पौने दस लाख रुपए

पटना: देर रात दवा सप्लायर को ट्रक ने मारी टक्कर मौके पर ही हुई मौत

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें