BJP सांसद सुशील मोदी बोले- ऊंची जाति के गरीबों के लिए आरक्षण में आय सीमा नहीं बदलने का फैसला सराहनीय

ABHINAV AZAD, Last updated: Tue, 4th Jan 2022, 2:59 PM IST
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ऊंची जाति के गरीब लोगों को आरक्षण देने के लिए तय की गई आय की सीमा को यथावत रखने के फैसले को सराहनीय बताया.
सुशील मोदी ने EWS आरक्षण देने के लिए तय की गई आय की सीमा को नहीं बदलने के फैसले का स्वागत किया है.

पटना. (वार्ता) बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ऊंची जाति के गरीब लोगों को आरक्षण देने के लिए तय की गई आय की सीमा को यथावत रखना सही फैसला है. साथ ही उन्होंने कहा कि आरक्षण देने के लिए तय की गई आय की सीमा को यथावत रखने का केंद्र सरकार का फैसला सराहनीय है.

श्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि ऊंची जाति के गरीबों (ईडब्ल्यूएस) को आरक्षण देने के लिए 8 लाख रुपये वार्षिक पारिवारिक आय की जो सीमा तय की गई थी, उसे यथावत रखने का केंद्र सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है. इससे नीट - पीजी में दाखिले को लेकर गतिरोध दूर होगा और आगे आने वाली नियुक्तियों के मार्ग प्रशस्त होंगे. उन्होंने कहा कि यह सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं के लिए बड़ा न्यू इयर गिफ्ट है.

उपेंद्र कुशवाहा की चेतावनी- केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना नहीं कराई तो आंदोलन पर विचार करेगा JDU

भाजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊंची जाति के गरीबों को सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन के लिए 10 फीसदी आरक्षण पहली बार दिया. नरसिंह राव की सरकार ने कार्यपालक आदेश से सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण देने की एक कमजोर कोशिश की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जिस मुद्दे पर केवल दिखावा कर रही थी, उसे एनडीए सरकार ने संविधान के जरिये सुनिश्चित किया.

श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने ईडब्ल्यूएस कोटा का लाभ देने के लिए आवसीय सम्पत्ति की सीमा शर्त हटा ली है, लेकिन पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि रखने वाले परिवारों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ समिति की ये सिफारिशें मान कर सरकार ने बड़ी राहत दी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें