PMC बैंक घोटाला का आरोपी डायरेक्टर बिहार में गिरफ्तार, नेपाल भागकर कनाडा उड़ जाता
- भारत नेपाल सीमा पर बिहार पुलिस ने पीएमसी बैंक घोटाला के आरोपी पूर्व डायरेक्टर दलजीत सिंह बल को गिरफ्तार कर लिया है. दलजीत सिंह नेपाल भागकर कनाडा जाने के फिराक में थे. पुलिस ने उन्हें उनकी पत्नी और बेटे के साथ एक निजी वाहन से नेपाल जाते समय गिरफ्तार किया.

पटना. पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक के पूर्व निदेशकों में से एक दलजीत सिंह बल को बुधवार को पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में गिरफ्तार किया गया. दलजीत सिंह के ऊपर बैंक में करोड़ों रुपये के घोटाले में मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा कई आरोप लगाए है. दलजीत सिंह के गिरफतरि कि पुष्टि रक्सौल में तैनात डीएसपी इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एके पंकज ने किया. उन्होंने बताया कि दलजीत को बुधवार रात करीब 10 बजे भारत-नेपाल मातृ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया. जब वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ एक निजी वाहन से नेपाल जा रहा था.
पंकज ने कहा कि पूछताछ के दौरान, हमें पता चला कि वह काठमांडू से कनाडा जाने की योजना बना रहा था. भारत-नेपाल क्षेत्र में उसकी आवाजाही के बारे में आव्रजन विभाग को सतर्क कर दिया गया था. रिपोर्टों के अनुसार, दलजीत सिंह को मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा 30 सितंबर 2019 को बहु-राज्य अनुसूचित सहकारी बैंक में धोखाधड़ी के संबंध में अपराध दर्ज किया गया था. उसके बाद दलजीत सिंह फरार हो गया था.
RRB NTPC: रेल मंत्री बोले- रेलवे ग्रुप 'सी' की परीक्षा एक बार में कराने को तैयार, ये है शर्त
जांच के दौरान यह पाया गया कि पीएमसी बैंक ने अपने कोर बैंकिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करके, एचडीआईएल सहित कुछ संस्थाओं को 7,457.49 करोड़ रुपए के अग्रिमों वाले 44 समस्याग्रस्त ऋण खातों को छुपाया था और ये खाते केवल सीमित स्टाफ सदस्यों के लिए ही सुलभ थे. बैंक ने यह सुनिश्चित करने के लिए 21,049 फर्जी खाते बनाए थे कि उसका मास्टर डेटा ऋण वितरण से मेल खाता हो. डीएसपी इमिग्रेशन ने कहा कि मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा को उसकी गिरफ्तारी से अवगत करा दिया गया है, जो जल्द ही उसकी हिरासत का दावा कर सकती है.
अन्य खबरें
पटना: 5 मंजिल छत से फेंकी दो बच्चियां, 1 की मौत, ग्रामीणों ने गाड़ियों में लगाई आग
पटना में 36 जगहों पर मुफ्त पार्किंग, फोन में डाउनलोड करना होगा स्वच्छता ऐप
पटना: IAS, विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला वकिल का बयान सचिवालय ASP ने किया दर्ज