बिहार विधान परिषद की उपचुनाव सीट पर रोजीना तनवीर होंगी JDU उम्मीदवार, 4 अक्टूबर को होगी वोटिंग

Haimendra Singh, Last updated: Sun, 19th Sep 2021, 2:46 PM IST
  • बिहार विधान परिषद की खाली पड़ी सीट पर चार अक्टूबर को वेटिंग होने जा रही है. इस सीट पर जेडीयू ने पूर्व एमएलसी स्वर्गीय तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना तनवीर को अपना प्रत्यासी बनाया है. 4 अक्टूबर को वेटिंग होनी है.
बिहार विधान परिषद की खाली सीट पर 4 अक्टूबर को होगा मतदान.( प्रतीकात्मक फोटो )

पटना. बिहार विधान परिषद की रिक्त एक सीट पर उपचुनाव होने जा रहे है. चार अक्टूबर को इस सीट पर मतदान होगा. इस सीट को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. जदयू ने सीट पर पूर्व एमएलसी(MLC) स्वर्गीय तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना तनवीर को अपना उम्मीदार घोषित किया है. 8 मई 2021 को तनवीर अख्तर की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद से यह सीट खाली थी. हांलाकि रोजीना तनवीर ने उपचुनाव के लिए नामांकन नहीं किया है. 

 15 सितंबर 2021 को इस सीट को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. सूचना के आधार पर उम्मीदवार को 22 सितंबर अपना नामाकंन भरना होगा. 23 सितंबर को नामांकन पत्र की जांच होगी और 27 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लेने का समय दिया गया है. चार अक्टूबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. शाम को उसी दिन वोटो की गिनती की जाएगी और परिमाण को घोषित कर दिया जाएगा. 6 अक्टूबर तक चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करने का आदेश दिया गया है.

RJD नेता तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत 6 लोगों पर पांच करोड़ लेकर टिकट देने का आरोप, FIR का आदेश

एमएलसी तनवीर अख्तर के निधन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके घर पर भी गये थे. सीएम ने शोक-संतप्त देकर परिजनों से लंबी मुलाकात की थी. तनवीर अख्तर की पत्नी के नामांकन में सीएम के रहने की उम्मीद जताई जा रही है. अधिसूचना में कहा गया है कि चुनाव में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें