खून बेचकर लेते थे ड्रग्स, चार दोस्त में से एक मरा तो पुलिस को बताई सारी सच्चाई

Somya Sri, Last updated: Sun, 3rd Oct 2021, 12:14 PM IST
  • पटना में कुछ युवकों को ड्रग्स की ऐसी लत लग गई कि वे खून बेचकर ड्रग्स खरीदने के आदि हो गए. दिन रात नशे में चूर 4 युवा दोस्तों ने जब अपने एक दोस्त को खो दिया तो इनकी आंखें खुल गयी. जिसके बाद उन्होंने सॉरी सच्चाई पुलिस को बता दी. मध्यम वर्ग से आने वाले इन युवाओं के पास जब ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे की कमी होने लगी तो उन्होंने मोबाइल झपट मारी शुरू की थी.
खून बेचकर लेते थे ड्रग्स, चार दोस्त में से एक मरा तो पुलिस को बताई सारी सच्चाई (प्रतिकात्मक फोटो)

पटना: पटना से एक चौकानें वाली खबर सामने आई है. जहां कुछ युवकों को ड्रग्स की ऐसी लत लगी कि वह खून बेचकर ड्रग्स खरीदने के आदि हो गए. दिन रात नशे में चूर 4 युवा दोस्तों ने जब अपने एक दोस्त को खो दिया तो इनकी आंखें खुल गयी. जिसके बाद उन्होंने सॉरी सच्चाई पुलिस को बता दी. उन्होंने पटना के पत्रकार नगर थाना में जाकर ड्रग्स के पूरे नेटवर्क की पोल खोल दी.

ड्रग्स के लिए पहले मोबाइल झपटते थे

मिली जानकारी के मुताबिक 2 साल पहले एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले चार दोस्तों को नशे की लत लग गई थी. नशे की लत ऐसी लगी कि परिवार वाले भी परेशान थे. मध्यम वर्ग से आने वाले इन युवाओं के पास जब ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे की कमी होने लगी तो उन्होंने मोबाइल झपट मारी शुरू की. हालांकि 6 महीने बाद एक दोस्त इसमें पकड़ा गया. जेल से छूटने के बाद चारों दोस्तों ने मोबाइल झपट मारी का काम छोड़ दिया.

ED की बड़ी कार्रवाई, बिहार में जहरीली शराब मामले के दोषी संजय प्रताप की 12 संपत्ति जब्त

ड्रग्स खरीदने के लिए खून बेचना शुरू किया

बताया जा रहा है कि इन युवाओं को कंकड़बाग के एक बड़े अस्पताल के एक स्टाफ के जरिए खून बेचकर पैसे कमाने के बारे में पता चला. चारों दोस्तों ने उसी अस्पताल में खून बेचना शुरू कर दिया. चारों दोस्त अलग-अलग समय पर अस्पताल जाते और 1000 रुपये में खून बेचकर आते. वे अस्पताल में जाकर कहते हैं कि 1000 दे दीजिए और जितना खून लेना है ले लीजिए.

पत्रकार नगर थाना के थाना अध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि चार जिगरी दोस्तों में जब ड्रग्स की वजह से एक की मौत हो गई. तो तीनों दोस्त पूरी तरह डर गए. इस हादसे के बाद अन्य तीन दोस्तों के परिवार वाले भी सहम गए. कई दिनों तक तीनों के परिजनों ने उन्हें घर में ही बंद कर दिया. इसके बाद वे थाना पहुंचकर घटना की सारी सच्चाई बताई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें