पटना में खिलौना समझकर पिस्टल से खेल रहा था बच्चा, गोली चलने से चार साल के मासूम

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Jun 2021, 3:18 PM IST
  • पटना के बाढ़ थाने के डुमरिया गांव में चार साल का मासूम घर में रखी पिता की गैरलाइसेंसी पिस्टल निकाल लाया और अपने दोस्तो के साथ खेलने लगा. खेल के दौरान पिस्टल से गोली चल गई. जिसमें बच्चे की मौत हो गई.
पटना में पिस्टौल से गोली चलने से चार साल के बच्चे की मौत.( सांकेतिक फोटो )

पटना: पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में पिता की गैरलाइसेंसी पिस्टल से एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद पिता मौके से फरार हो गया. घटना बाढ़ थाने के डुमरिया गांव की है. सूचना के गांव पहुची पुलिस ने पिस्टल को कब्जे में लेकर बच्चे की पिता के खिलाफ आर्म्स एकट में केस दर्ज कर लिया है. गांव वाले ने पुलिस को बताया कि बच्चा घर के अन्दर से पिस्टल लाने के बाद खिलौना समझकर उससे खेल रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में राजीव यादव परिवार के साथ रहते है. बुधवार की दोपहर को राजीव और उनके परिवार के अन्य लोगों घर में सो रहे थे. इसी दौरान उनके चार साल के बेटे पीयूष को इनकी अलमारी में पिस्टल मिल गई. मासूम पीयूष उससे लेकर बाहर चला गया और बच्चों के साथ खेलने लगा. खेल-खेल के दौरान गोली पीयूष को ही लग गई. घरवाले उससे अस्पताल ले गए, जहां मासूम की मौत हो गई.

पटना: पुलिस रेड में लाखों की शराब बरामद, तस्कर फरार

हादसे के बाद गांव वाले ने मामले की सूचना पुलिस को दी, थानाध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच गए. लेकिन हादसे के बाद पीयूष का पिता मौके से फरार हो गया. जांच में पुलिस को पता चला है कि गांव के कई लोगों के अपने पास अवैध हथियार रखते है. गांव वालों ने पुलिस को बताया, कि यहां के लोग अपने शोक के लिए अक्सर फायरिंग करते रहते है. शव को पोस्टमार्डम के बाद परिजनों को सौप दिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें