सावधान! आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराना पड़ ना जाए भारी, हो सकते हैं क्राइम के शिकार

Smart News Team, Last updated: Tue, 26th Jan 2021, 8:11 PM IST
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी करवाते समय सतर्क रहें. कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें दुकानदार आधार कार्ड की एक कॉपी रख लेता और फिर जालसाज को देता है. जिससे बदमाश फर्जीवाड़े को अंजाम देते हैं.
पटना में आधार कार्ड की फोटो काॅपी से जालसाज फर्जी एकाउंट बनाकर पैसे रखते थे. प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना. आईडी और आधार कार्ड जैसी जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी करवाते समय सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे कई मामले सामनेआएं हैं जिसमें दुकानदार ने आधार कार्ड की फोटो कॉपी करते समय एक कॉपी अपने पास रखकर जालसाजों को दे दी. इससे बदमाशों ने फर्जीवाड़े को अंजाम दिया. इसलिए जब आधार कार्ड की फोटो कॉपी करवाने जाएं तो लापरवाही न बरतें और दुकानदार पर ध्यान दें.

राजधानी पटना में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें फोटो कॉपी करने वाले दुकानदार की मदद से बदमाश जालसाजी कर रहे थे. ये मामला पटना के पत्रकारनगर थाने का है. छात्र-छात्राएं और लोग दुकानदार के पास आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराने जाते थे और दुकानदार उनकी एक कॉपी रख लेता था. जिसे वो बाद में जालसाजों को दे देता था.

पत्नी ने छोड़ा तो पति को जज साहब ने कहा- उसे भूल जाइए और दूसरी की तलाश कीजिए

आधार कार्ड से शातिर बदमाश अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाते थे और इन खातों में फर्जीवाड़े करके आए पैसों को रखा जाता था. जिस खाते में रुपए ट्रांसफर होने का पता चलने के बाद भी भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाती थी क्योंकि खाता तो किसी और के नाम पर होता था. पुलिस ने इस गैंग के दो आरोपियों को पकड़ लिया है. पूछताछ में पता चला कि दूसरे लोगों के आधार कार्ड से फर्जीवाड़े को अंजाम देते थे.

रूपेश सिंह हत्या की जांच के लिए दो टीमें गठित, बैंक अकाउंट की पड़ताल जारी

इस मामले के बारे में थानेदार मनोरंजन भारती ने कहा कि जालसाजों के बैंक खातों की जांच भी पुलिस करेगी. ये लोग एकाउट से रुपए उड़ाने के बाद सबसे पहले उसे फर्जी खातों में ट्रांसफर करते थे. इसके बाद एटीएम से रुपए निकालकर उसे अपने खाते में जमा कर देते थे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें