पटना में लिफ्ट देने के बहाने लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 अरेस्ट, 3 बदमाश फरार
- पटना में लिफ्ट देकर लोगों को लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया. पुलिस ने इस गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और चार बदमाश अभी भी फरार हैं. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक स्काॅर्पियो बरामद की.

पटना. राजधानी पटना में लिफ्ट देकर यात्रियों से लाखों रुपए उड़ाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी में इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से एक गाड़ी बरामद की. बताया जा रहा है कि ये बदमाश अब तक आधा दर्जन लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.
पटना में पुलिस ने लोगों के रुपए उड़ाने वाली गिरोह का पर्दाफाश करके दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. जक्कनपुर पुलिस ने लिफ्ट देने वाली गिरोह के दो सदस्यों को मीठापुर बस स्टैंड के पास से अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्तार होने वाले शातिरों की पहचान बोका डोम उर्फ बोका मिश्र और दिनेश राम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश छपरा के रहने वाले हैं.
पटना का बेटा अब NASA में दिखाएगा कमाल, ट्रिप के लिए चयन, 1 लाख का मिला ईनाम
मिली जानकारी के अनुसार, इस गिरोह के तीन बदमाश लालजी, विजय और गोलू अब भी फरार हैं. पुलिस इन तीनों की तलाश कर रही है. पटना में तीनों की खोज में अलग-अलग जगह पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार किए बदमाशों से स्कार्पियों बरामद की है. इसी गाड़ी से वे लोगों को झांसा देकर लूट लेते थे.
राजधानी पटना में लूटने वाला ये गिरोह लोगों को लिफ्ट देता है और फिर उनको लूट लेता था. इस गिरोह ने राजधानी पटना में अब तक आधा दर्जन लोगों को निशाना बना चुके हैं. इन लोगों में एक आईटीबीपी जवान भी शामिल है.
अन्य खबरें
NEET 2020 Result: पृथ्वी राज बने बिहार टॉपर, 705 अंक लाकर पाई AIR 35
पटना का बेटा अब NASA में दिखाएगा कमाल, ट्रिप के लिए चयन, 1 लाख का मिला ईनाम
RLSP की दूसरे-तीसरे चरण में 104 सीटों पर दावेदारी, उम्मीदवारों के नाम घोषित