17 महीने बाद पटना के गांधी घाट पर गंगा आरती, मौके पर कई मंत्री रहे मौजूद
- इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह केंद्रीय जल संसाधन संसदीय समिति के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

पटना. तकरीबन 17 महीने के बाद पटना के गांधी घाट पर गंगा आरती शुरु हुई. सोमवार को झमाझम बारिश के बीच बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से यह आरती शुरू हुई. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर पर्यटन निगम ने पर्यटकों की सुरक्षा की लिहाज से गंगा आरती को बंद कर दिया गया था.
दरअसल, मंगलवार को गंगा आरती के लिए स्पेशल तैयारी की गई थी. इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह केंद्रीय जल संसाधन संसदीय समिति के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद भी इसमें शामिल होने वाले थे. लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी वह पहुंच नहीं सके.
बिहार में कांग्रेस को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, अगले महीने खत्म हो रहा है मदन मोहन झा का कार्यकाल
इस गंगा आरती में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी भी नदारद रहे. बताते चलें कि गंगा आरती से पहले डॉक्टर संजय जायसवाल सहित टीम के 14 सदस्यों का अंग वस्त्र ओढ़ाकर और जलपात्र देकर स्वागत किया गया. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. गंगा घाट पर गंगा मैया के भक्ति गाने बजते रहे. गंगा आरती का संचालन पर्यटन निगम के नोडल अधिकारी सुमन कुमार की टीम ने किया. जबकि इसके अलावा स्थानीय पुजारियों की टीम ने आरती दिखाई.
अन्य खबरें
पटना गांधी घाट पर 23 अगस्त से गंगा आरती शुरू, इसमें ये लोग होंगे शामिल
पटना के गांधी घाट पर फिर से शुरू होगी गंगा आरती, शहर में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पटना में गंगा आरती: लगता है मानो बनारस आ गए हों
गंगा किनारे के 6 जिलों के गांवों में रोज होगी गंगा आरती, मंडल कमिश्नर का निर्देश