पटना गांधी घाट पर 23 अगस्त से गंगा आरती शुरू, इसमें ये लोग होंगे शामिल
- कोरोना के कारण बंद हुए गंगा आरती का आयोजन फिर से शुरू होगा. सोमवार को पटना में गंगा नदी के गांधी घाट पर आरती का आयोजन किया जाएगा.

पटना. कोरोना के कारण बंद हुए गंगा आरती का आयोजन फिर से शुरू होगा. सोमवार को पटना में गंगा नदी के गांधी घाट पर आरती का आयोजन किया जाएगा. बतादें वाराणसी के तर्ज पर पटना के गांधी घाट पर गंगा की आरती का आयोजन किया जाता है.
लोकसभा के सदस्य भी होंगे शामिल
सोमवार को गांधी घाट पर आयोजित होने वाली गंगा नदी की आरती में लोकसभा के कुछ सदस्य भी शामिल होंगे. पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने बताया कि बाहरी पर्यटकों के लिए गंगा आरती काफी लोकप्रिय है. इसी को देखते हुए मंत्रालय ने फिर से गंगा आरती के आयोजन का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को लोकसभा की एक टीम बिहार में जल परियोजनाओं का निरीक्षण करने आ रही है. लोकसभा के सदस्य की टीम ने ही गंगा आरती को देखने की इच्छा जाहिर की है.
बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, 6 लाख कर्मियों के जिम्मे होगा चुनाव
गंगा आरती के आयोजन को देखने के लिए काफी भीड़ जुटती है. कोरोना माहामारी के प्रसार और बाढ़ की वजह से पिछले कई दिनों से आयोजन रुका हुआ था. लेकिन लोकसभा से आई विशेष टीम की आग्रह पर सरकार ने इसे फिर से आयोजित करने का फैसला किया है.
पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने बताया कि गंगा आरती के आयोजन और विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी पर्यटन निगम के एमडी और जिला प्रशासन को दी गई है. वहीं अपर समाहर्ता को गंगा आरती से जुड़े आवश्यक प्रबंध करने की जवाबदेही सौंपी गई है. इससे पहले की तरह ही गांधी घाट पर गंगा आरती का आयोजन सुचारु रूप से किया जा सकेगा.
अन्य खबरें
पटना में केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने CM नीतीश कुमार से की मुलाकात
पटना में अपराधियों का आतंक, भोज से लौट रहे मुखिया पति की गोली मारकर हत्या
पटना-किउल रेलखंड के खुसरुपुर रेलवे गुमटी के पास दर्दनाक हादसा, 3 लोग कटकर मरे