केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का दावा- नीतीश सरकार में बिहार में 24 घंटे बिजली

Smart News Team, Last updated: Sun, 28th Feb 2021, 7:20 PM IST
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि राजद के लोगों को विकास की बात कहने का भी हक नहीं है. बिहार में राजद के शासन में विकास कहीं नहीं दिखा. राजद के एजेंडे में ही विकास नहीं था.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- राजद के लोगों को विकास की बात करने का हक नहीं.

पटना- रविवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि राजद के लोगों को विकास की बात कहने का भी हक नहीं है. बिहार में राजद के शासन में विकास कहीं नहीं दिखा. राजद के एजेंडे में ही विकास नहीं था. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि लालू प्रसाद के शासन में कभी एक मेगावाट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ, जबकि नीतीश सरकार में लोगों को हर दिन 24 घंटे बिजली मिल रही है.

बताते चलें कि तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा बजट सत्र से पहले और सत्र के दौरान नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने बिहार में नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ नीतीश सरकार पर हमला बोला था. तेजस्वी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि- काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती.

सीएम नीतीश का ऐलान, जल्द होगी बिहार पुलिस में 10 हजार महिला कांस्टेबल की भर्ती

इससे पहले तेजस्वी ने रोजगार के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरा. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि नीतीश सरकार के पास युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का ना कोई रोडमैप है, ना ही विज़न। बजट में IT, फूड प्रोसेसिंग का उल्लेख तक नहीं! हवा हवाई पेपरबाजी और जुमलेबाजी पर चल रही बिहार सरकार बस सब्ज़बाग दिखाना जानती है पर उसे अमलीजामा पहनाने की ना उनके पास योग्यता है और ना ही इच्छाशक्ति!

बिहार पंचायत चुनाव: कितने रुपए में दर्ज कर पाएंगे उम्मीदवार नामांकन, जानें डिटेल

बिहार सरकार की नई पहल, जन्म से हृदय रोग वालों का मुफ्त में होगा इलाज

नीतीश की दो टूक- बिहार में शराबबंदी जारी रहेगी, दारूबाज नशामुक्ति केंद्र जाएं

पटना में खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, दो घायल, लोग सहमें

पटना: 1 से 10वीं तक के छात्रों के लिए कैचअप कोर्स तैयार कर रहा शिक्षा विभाग

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें