शराब की 18 बोतलों के साथ लड़की गिरफ्तार, जांच से मना करती रही लड़की
- पटना के पीरबहोर इलाके में लड़की की स्कूटी से शराब की 18 बोलते मिलीं. आरोपी लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में लड़की ने अपना गुनाह कबूला.

पटना: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब धड़ल्ले से बिक रही है. लोगों पर पुलिस की सख्ती काम नहीं आ रही है. दरअसल पीरबहोर इलाके में पुलिस ने शराब के साथ एक लड़की को गिरफ्तार किया है. लड़की की स्कूटी से शराब की 18 बोतलें बरामद की गई हैं. फिलहाल आरोपी लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में पूछताछ कर रही है.
दरअसल, पटना के पीरबहोर इलाके के बिहारी साव लेन के पास पुलिस की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक लड़की को रोकने की कोशिश की लेकिन वो पुलिस को देखकर भागने लगी. पुलिस ने जब उसकी स्कूटी की जांच की तो पड़ताल में स्कूटी की डिक्की से शराब की बोतलें देख पुलिस के होश उड़ गए. लड़की की स्कूटी की डिक्की में शराब की 18 बोतलें रखी हुई थीं. पूछताछ में आरोपी लड़की ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
नीतीश सरकार कैबिनेट का कभी भी हो सकता है विस्तार, दिल्ली रवाना हुए BJP के कई नेता
इस मामले में जब थानाध्यक्ष रिजवान अहमद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान लड़की लगातार स्कूटी की जांच करने पर मना करती रही. सख्ती से पेश आने पर जब पुलिस ने उसकी स्कूटी की सीट उठाई तो अंदर शराब की बोतलें पाई गई.
पटना में एक ऐसा स्टडी रूम जहां पढ़ने के लिए कोई किताब नहीं
आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी है और कानून तोड़ने पर कार्रवाई भी होती है. इसके साथ ही सजा का प्रावधान भी है. बावजूद इसके बिहार में लगातार शराब पकड़ी जा रही है.
अन्य खबरें
पटना: स्मार्ट तालाब में लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन, पानी पर दिखेगी बिहार की गाथा
पटना सर्राफा बाजार एक फरवरी रेट: सोने ने गति पकड़ी चांदी रही स्थिर, क्या है आज का मंडी भाव
पेट्रोल डीजल 1 फरवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े दाम
पटना: थाने से शराब छुड़वाने के मामले में पुलिस ने दलाल को किया गिरफ्तार