गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बिहार के 9 बच्चों की फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
- किलकारी बाल भवन के 9 बच्चों के फिल्मों का चयन गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए किया गया है. इन सभी 9 बच्चों की 11 फिल्मों की स्क्रीनिंग फेस्टिवल में होगी. इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 11 से 13 दिसंबर तक पणजी में होगी.

पटना. किलकारी बाल भवन के 9 बच्चों के फिल्मों का चयन गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए किया गया है. इन सभी 9 बच्चों की 11 फिल्मों की स्क्रीनिंग फेस्टिवल में होगी. इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 11 से 13 दिसंबर तक पणजी में होगी. बता दें कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 52वां संस्करण गोवा में 19 से 28 नवंबर तक इसका आयोजन किया गया था.
इससे पहले किलकारी के 2 विद्यार्थी आर्यन और प्रियंवरा भारती 52 वे अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव में फिल्म मेकर के तौर पर आमंत्रित किया गया था. इसका आयोजन 19 से 28 नवंबर तक गोवा में किया गया था. छात्र आर्यन कुमार ने बताया कि यह शार्ट फिल्में हैं. फिल्म निर्माण में किलकारी परिसर में बहुत मदद मिलती है.
पटना: चार साल बाद छठ पूजा के दिन अचानक बोलने लगी बच्चा चोरी आरोपी महिला, मिली जमानत
मिल चुके हैं कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
गोवर्धन फिल्म का निर्देशक जीवित महेश्वरी बाल कलाकार के तौर पर काम कर चुका है. वहीं प्रकाश झा की फिल्म परीक्षा में काम करने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं हेमा कुमारी की 2 फिल्म प्रॉफिट फ्रॉम वेस्ट और रेड एंड ग्रीन को इंटरनेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया गोवा में स्क्रीनिंग के लिए पहले भी चुना जा चुका है. बता दें कि प्लास्टिक इन हिल्स के निर्देशक आरव कई राष्ट्रीय रियलिटी शो में जाग चुके हैं. आरव 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग ले चुके हैं. साथ ही इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में भी जा चुके हैं.
इन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
निर्देशक जीवित महेश्वरी की फिल्म गोवर्धन, निर्देशक आर्यन कुमार की फिल्म आईडल इमर्सन, निर्देशक हेमा कुमारी की दो फिल्म प्रॉफिट फ्रॉम वेस्ट और रेड एंड ग्रीन, निर्देशक आरव की फिल्म प्लास्टिक इन हिल्स, निर्देशक अमित राज की फिल्म रमन, निर्देशक निखिल कुमार की फिल्म मोर-ए-नोबेल. निर्देशक नेहा कुमारी की फिल्म की मोटिवेशन एप्रोच गेगौटिक फूड एंड वन, निर्देशक प्रियास्वरा भारती और निर्देशक प्रिंस की फिल्म सेव द डार्कनेस फिल्मों का चयन गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए किया गया है.
अन्य खबरें
18 दिसंबर को पीएम मोदी कर सकते हैं गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, सीएम योगी भी होंगे शामिल
लड़कीवाले तैयार! परिवार संग जयपुर के लिए निकलीं कैटरीना, बारात लेकर पहुंचेंगे विक्की
आपके आधार पर कोई सिम लेकर गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा, ऐसे लगाएं पता
पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, सरगना लवली सिंह समेत छह गिरफ्तार