पटना सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दाम में बढ़ोतरी, आज का सब्जी मंडी भाव
- पटना सर्राफा बाजार में सात अक्टूबर को सोना के भाव में तेजी आने से लोगों के चहरों पर निराशा झलकने लगने लगी है. सात अक्टूबर को सोने की कीमत 440 रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गए जबकि चांदी के रेट में भी बढ़त दर्ज की गई.
_1601538837457_1601538844097_1602051650303.jpeg)
सोने की डिमांड बढ़ने से पटना सर्राफा बाजार में सोना के भाव बढ़ गए हैं. सात अक्टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 440 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई जबकि चांदी के रेट भी बढ़ने से कारोबारी परेशान दिखाई दिए.
पटना सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव बढ़त के साथ खुले. जबकि चांदी 62000 रुपये पर रही. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 440 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 50420 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में प्रति किलो 1300 रुपये बढ़त दर्ज की गई. इसी प्रकार सब्जी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे प्याज आम लोगों की पकड़ से दूर होता जा रहा है.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 50420 रुपये तोला पर खुला. चांदी 62000 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है.
इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के दाम बढ़ जाने से ग्राहकों के चेहरे पर निराशा देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 440 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गए है जिससे उसकी कीमत 49420 रुपये हो गई है. वहीं बढ़ी कीमतों से सर्राफा बाज़ार में बेचैनी देखने को मिल रही है.
मंडी में आज के थोक व फुटकर भाव इस प्रकार है
देशी टमाटर - 50 से 55 रुपये - 55 से 60 रुपये
फूल गोभी - 25 से 30 रुपये - 30 से 40 रुपये
पत्ता गोभी - 25 से 30 रुपये - 35 से 40 रुपये
भिंडी - 20 से 25 रुपये - 25 से 30 रुपये
आलू – 20 से 25 रुपये - 25 से 30 रुपये
प्याज – 20 से 24 रुपये - 25 से 30 रुपये
अन्य खबरें
बिहार चुनाव पर्चा भरने भैंसे पर बैठकर पहुंचे नेता, कहा-लालूजी CM बने, मैं विधायक
बिहार चुनाव पहले चरण मतदान में RJD ने 17 पुराने MLA और 17 नए लोगों को दिया मौका
दूरी नहीं बर्दाश्त! कोरोना के डर से घर वालों ने मना किया तो थाने जाकर रचाई शादी
बिहार चुनाव: नीतीश को बड़ा झटका, पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता ने की बगावत