ISRO-LPSC में ड्राईवर, फायरमैन व अन्य पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
- इसरो में दसवीं के लिए तमाम पदों पर भर्ती. 24 से अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जायेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 6 सितंबर निर्धारित की गई है.

पटना. इंडियन स्पेस रिर्सच ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) - लिक्विड प्रोपुल्शन सिस्टम्स सेंटर (LPSC) में 10वीं पास के लिए भर्ती निकली है. जिसमें चालक, फायरमैन, कुक और कैटरिंग अटेंडैंट के पदों पर जल्द भर्ती शुरू हो रही है. ऑनलाइन आवेदन 24 अगस्त 2021 से शुरू हो जायेंगे जिसकी अंतिम तिथि 6 सितंबर है. इसरो ने भारी वाहन ड्राइवर, हल्का वाहन ड्राइवर, कैटरिंग अटेंडैंट, कुक और फायरमैन के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों के आवेदन पत्र मांगे है जिससे योग्य अभ्यार्थियों का चयन किया जा सके.
ISRO-LPSC भर्ती 2021 के अधिसूचना के मुताबिक भारी वाहन मोटर ड्राइवर, कुक, अटेंडैंट और फायरमैन के कुल 8 पदों की खाली भर्ती के लिए आवेदन मागें गए हैं. आवेदन के हिसाब से योग्य अभ्यार्थियों का चयन होगा. अभ्यार्थी lpsc.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
अगस्त में होने वाली जेईई मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
किस पद के लिए कितने स्थान खाली:
भारी वाहन ड्राइवर - 2 पद
हल्का वाहन ड्राइवर- 2 पद
कुक - 01 पद
कैटरिंग अटेंडैंट -01 पद
फायरमैन - 2 पद
शैक्षिक योग्यता - (एसएसएलसी) मतलब माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र या 10वीं पास व्यक्ति आवेदन कर सकता है.
आयु सीमा - 6 सितंबर तक फायर मैन और कैटेरिंग अटेंडैंट के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष औैर अन्य पदों के लिए 35 वर्ष निर्धारित की गई है.
अन्य खबरें
BJP MP सुब्रत पाठक बोले- कल्याण के अंतिम दर्शन से मुलायम, अखिलेश के पाप धुल जाते
अगस्त में होने वाली जेईई मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
राजस्थान विश्वविद्यालय ग्रेजुएशन एडमिशन की अंतिम तारीख आज, ऐसे करें जल्द आवेदन
अब फिक्स रेट से ज्यादा दाम लेना मुश्किल, शराब-बीयर बेचने को ठेकों पर नया इंतजाम