बिहार लॉकडाउन के दौरान ऑफिस ना जाने वालों को भी मिलेगी फुल सैलरी, जानें

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 8:28 AM IST
  • बिहार सरकार ने सरकारी कर्मियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है, जो कर्मी कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन में दफ्तर नहीं जा सके ऐसे सभी कर्मचारियों को भी जून का पूरा वेतन दिया जाएगा.
बिहार लॉकडाउन के दौरान ऑफिस ना जाने वालों को भी मिलेगी फुल सैलरी

बिहार सरकार ने सरकारी कर्मियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है, जो उनके लिए काफी अच्छी खबर है. दरअसल, जो कर्मी कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन में दफ्तर नहीं जा सके उनके सभी कर्मचारियों को पूरी सैलरी दी जाएगी. इन सभी कर्मचारियों को जून का पूरा वेतन दिया जाएगा सरकार की तरफ से ये फैसला लिया गया है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि इनमें नियमित, संविदा और एजेंसी के जरिए कमा करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं. 

वहीं वित्त विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी और कोषागार पदाधिकारियों को ये खास निर्देश जारी करते हुए सभी पूरा वेतन देने की बात की गई है. साथ ही बताया जा रहा है कि 15 जून 2021 से 6 जुलाई 2021 के बीच सरकारी कार्यालय को 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने का फैसला लिया गया था. इससे पहले वाले लॉकडाउन की स्थिति में ऐसा किया गया था. 

पटना: कोरोना योद्धा मुकेश को Dettol का अनोखा सलाम, हैंडवाश पर फोटो BIO छाप डाला

इसी संबंध में वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के संदर्भ में राज्य में लगे लॉकडाउन की स्थिति में नियमित, संविदा और एजेंसी के जरिए लगे हुए कर्मियों को जून 2021 के सैलरी का भुगतान किया जाएगा. बता दें कि इस संबंध में उन्होंने मार्च, अप्रैल, जुलाई 2020 में लिए गए फैसले को आधार मानते हुए जून 2021 का भी पूरी सैलरी देने के फैसले की जानकारी सभी विभागों को दी है.

UCC पर बोले नीतीश- एक ही चीज पर क्यों बात हो, कानून से नहीं रुकेगी जंनसख्या

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें