बिहार सरकार ने CSBC में 365 पदों पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू
- बिहार सरकार के सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (सीएसबीसी) में विभिन्न भर्तियां निकली हैं. ये 365 कांस्टेबल पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार csbc.bih.nic.in वेबसाइट पर पूरी जानकारी ले सकते हैं.
_1628014365544_1639899736405.jpeg)
पटना. बिहार सरकार ने सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (सीएसबीसी) में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. सीएसबीसी के मद्य निषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग में 365 कांस्टेबल की भर्ती निकली है. इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवारों के पास 18 जनवरी, 2022 तक आवेदन करने का समय है.
वहीं, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें. इसमें लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के तहत उम्मीदवारों का चयन होगा. इसमें पुरुष, महिला आवेदन कर सकते हैं. 18 से 25 वर्ष की आयु के उम्मीदवार, इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 53,000 रुपये वेतन मिलेगा.
CM नीतीश का 5 लाख गन्ना किसानों को तोहफा, इस निर्णय से बढ़ेगी आमदनी
सीएसबीसी भर्ती 2021 के लिए शारीरिक मापदंड
- अनारक्षित एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए- न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर
- अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए- न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए- न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर
- सभी वर्गों की महिलाओं के लिए- न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर
अनारक्षित (सामान्य)/पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए
छाती बिना फुलाए - 81 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
छाती फुलाकर - 86 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए
छाती बिना फुलाए - 81 सेंटीमीटर(न्यूनतम)
छाती फुलाकर - 86 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी) के पुरुषों के लिए
छाती बिना फुलाए - 79 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
छाती फुलाकर - 84 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
कितने पदों पर भर्ती है?
यूआर - 126
ईडब्ल्यूएस - 29
बीसी- 21
ईबीसी - 82
बीसी महिला - 13
अनुसूचित जाति - 88
एसटी - 6
कुल पद – 365
क्या होगी चयन प्रक्रिया?
इच्छुक उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी. इसमें योग्यता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जाएगा.
क्या होगी शैक्षणिक योग्यता
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण / इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण होने चाहिए.
क्या होगा आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य - 450 रुपये
एससी / एसटी - 112 रुपये
अन्य खबरें
साइबर बुलिंग से बचने के लिए NCERT ने तैयार की 25 किताबें, जानिए दिशा- निर्देश
बिहार सरकार के निर्देश, इस हफ्ते से सुबह की शिफ्ट के स्कूल हो सकते हैं बंद, ये है वजह