पटना जंक्शन पर शराब तस्कर अरेस्ट, होटलों में करता था महंगी ब्लैक लेबल की सप्लाई
- बिहार राजधानी पटना जंक्शन से चेकिंग के दौरान जीआरपी ने एक शराब तस्कर को अरेस्ट किया है. उसके पास से दिल्ली की बनी महंगी ब्लैक लेबल शराब मिली है. वो इस शराब को दिल्ली से लाकर पटना और वैशाली के होटलों में सप्लाई करता था.

पटना. बिहार के पटना और वैशाली के होटलों में महंगी ब्लैक लेवल शराब की सप्लाई करने वाले तस्कर को गुरुवार को पटना रेलवे स्टेशन से अरेस्ट कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, पटना जंक्शन पर खड़ी नई दिल्ली-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से ब्लैक लेबल की 24 बोतलें बरामद की गई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी रौशन कुमार सिंह वैशाली जिले के बिठौली वार्ड नंबर 4 थाना भगवानपुर का रहने वाला है. जीआरपी प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि उसके द्वारा तस्करी की शराब लाकर पटना और वैशाली के कई बड़े होटलों और मलाईदार लोगों को बेची जाती थी. इस शराब की मांग रईसजादे और मलाईदार लोग ज्यादा करते थे.
बेटा होने की बधाई देने गए किन्नर को पीटने पर बवाल, थाने में अर्धनग्न प्रदर्शन
जीआरपी प्रभारी ने कहा दिल्ली में ब्लैक लेबल शराब की एक बोतल साढ़े 3 हजार में बिकती है. यहां तस्कर शराब को सात से 8 हजार रुपए में बेचा करता था. मिली जानकारी के अनुसार, होली पर घर लौट रहे लोगों की सुरक्षा और शराब धंधेबाजों पर शिकंजा कसने के लिए जीआरपी ने चौकसी बढ़ा दी है. जिसके तहत प्लेटफार्मों और ट्रेनों में विशेष चेकिंग की जा रही है.
शराबबंदी पर तेजस्वी ने CM को घेरा,कहा-नीतीश जी के मंत्रिमंडल में 64% मंत्री दागी
इसी दौरान गुरुवार को पटना के प्लेटफॉर्म 1 पर खड़ी नई दिल्ली-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान एक शराब धंधेबाज पकड़ा गया. उसके बैग में दिल्ली की बनी ब्लैक लेबल की 24 बोतलें मिलीं. जीआरपी ने शराब तस्कर को अरेस्ट कर लिया है. इसके अलावा गुरुवार को चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म पर घूमते हुए 7 संदिग्धों को पकड़ा गया. पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अन्य खबरें
आर्मी के पशु आहार लदे मिनी ट्रक में हुई शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार
शराब तस्करी मामला: कोर्ट में पेशी पर से पहले होमगार्ड को धक्का मारकर फरार आरोपी
हरियाणा का व्यापारी बिहार में करता था शराब की तस्करी, अरेस्ट, कोर्ट में किया पेश
पटना में शराब की अवैध तस्करी में एमबीए छात्र गिरफ्तार, कमाता था एक दिन के 9 लाख