कन्हैया के आने से पहले टूटा तेजस्वी से गठबंधन, जिग्नेश, हार्दिक भी करेंगे कांग्रेस का प्रचार
- कन्हैया कुमार, जग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल के पटना पहुंचने से पहले बिहार में सियासी भूचाल आ गया है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने आरजेडी पर गठबंधन धर्म का पालन ना करने का आरोप लगाते हुए एलान किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
पटना: हाल ही में सीपीआई से कांग्रेस में आए कन्हैया कुमार ने बिहार उपचुनाव में कांग्रेस के प्रचार की कमान संभाल ली है. बिहार उपचुनाव में कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल की जोड़ी कांग्रेस के लिए प्रचार करेगी. हालांकि कन्हैया समेत बाकी नेताओं के बिहार आने से पहले ही आज बड़ा सियासी भूचाल आया जब बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने आम चुनाव 2024 में सभी 40 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया. यही नहीं उन्होंने आरजेडी पर गठबंधन धर्म कापालन नहीं करने का भी आरोप लगाया. इसके साथ ही बिहार में बीजेपी को हराने के लिए बना महागठबंधन भी टूट गया है बस इसका औपचारिक एलान होना बाकी है. भक्त चरण दास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार उपचुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है, उनके नेता बिहार पहुंच चुके हैं और जोर-शोर से प्रचार शुरू होगा.
दूसरी तरफ पटना पहुंचे कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आजकल अडाणी और अंबानी देश चला रहे हैं और देश में गैर बराबरी का माहौल है. कन्हैया ने आगे कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि है, तपस्या और परिश्रम की भूमि रही है, बिहार के बिना इतिहास पूरा नही होता है, बिहार ने ही गांधी जी को महात्मा बनाने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी के बारे में कन्हैया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आजादी दिलाई है, वही पार्टी देश को गुलाम बनाने से रोकने का काम करेगी.
गौरतलब है कि आरजेडी और कांग्रेस के बीच की तल्खियां पिछले कुछ दिनों से साफ नजर आ रही है. आरजेडी की तरफ से कहा जाने लगा कि उपचुनाव में जीत के बाद तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बनेंगे जिसपर भक्त चरण दास ने कहा था कि अगर तेजस्वी बिना कांग्रेस के 19 विधायकों के समर्थन के सीएम बन सकते हैं तो बन जाएं. यहीं से साफ हो गया था कि दोनों पार्टियों के बीच कुछ तो गड़बड़ चल रही है जो अब खुलकर दिखने लगी है.
अन्य खबरें
बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर और झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद करवा चौथ सरगी टाइम
बिहार लोक सेवा आयोग के परिणाम को पटना हाईकोर्ट में चुनौती
लालू का BJP पर तंज, अबकी बार महंगाई पर वार बोलकर सब्जी, गैस, तेल के दाम बढ़ाने वालों को बधाई