जनता के फैसले में महागठबंधन जीता, चुनाव आयोग के नतीजे में नीतीश का NDA- तेजस्वी
- बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद गुरुवार को तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए एनडीए पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री चोर दरवाजे से सत्ता हथियाना चाहते हैं.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे घोषित होने के बाद गुरुवार को पहली बार मीडिया के सामने आए राजद नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशान साधा. उन्होंने कहा कि जनता ने फैसला महागठबंधन के पक्ष में सुनाया लेकिन चुनाव आयोग ने नतीजा एनडीए के पक्ष में सुना दिया.
पटना में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह सभी उम्मीदवारों के संदेह को दूर करे. रीकाउंटिंग बेहद जरूरी है. साथ ही, रिकॉर्डिंग हमें दिखाई जानी चाहिए. जनता ने हमारे रोजगार के मुद्दे को स्वीकार किया. जनता के फैसले का हम सम्मान करते हैं. हम हारे नहीं जीते हैं और धन्यवाद यात्रा निकालेंगे. मैं बिहार के लोगों को धन्यवाद देता हूं.
तेस्जवी ने कहा कि 2015 में भी हमारे पक्ष में फैसला आया था, लेकिन बीजेपी चोर दरवाजे से सरकार में आ गई थी. हमने चुनाव में गरीबी, मजदूर, शिक्षा, विकास का मसला उठाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नैतिकता और सिद्धांत की बात करते हैं. वह अब जनता के फैसले का सम्मान करें. छल कपट से मिली सीटों के आधार पर सरकार न बनाएं. नीतीश में नैतिकता है तो कुर्सी छोड़ दें. तेजस्वी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री चोर दरवाजे से सत्ता हथियाना चाहते हैं.
CM आवास पर 4 बजे विधायक दल की मीटिंग, नीतीश कुमार को चुना जाएगा नेता
तेजस्वी ने कहा कि NDA लाख कोशिश के बाद भी आरजेडी को सबसे बड़ी पार्टी बनने से रोक नहीं पाई है. चुनाव आयोग के अनुसार ही एनडीए और महागठबंधन को डेढ़ करोड़ से ज्यादा वोट मिले हैं. हम 20 सीटों पर मामूली अंतर से हारे. कई विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम 900 डाक मतपत्रों को रद्द कर किया गया. चुनाव आयोग कहता है कि महागठबंधन को एनडीए से केवल 12270 वोट कम मिले. अगर केवल 12 हजार ही वोट कम मिले तो 15 सीटें कैसे कम हो गईं?
जुआ खेलने के विवाद में युवक को मारी गोली, गुस्साई भीड़ ने 2 आरोपियों को मार डाला
तेजस्वी ने पोस्टल बैलेट की गिनती अंत में कराने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट देने वाले ज्यादातर कर्मचारी और शिक्षक लोग होते हैं. जो जागरुक होते हैं. उन्हें पता होता है कि पोस्टल से मतदान कैसे करना है. इसके बाद भी सैकड़ों पोस्टल बैलेट रद कर दिये गए. तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि सरकार महागठबंधन की ही बनेगी, सभी विधायकों को पूरे महीने पटना में रहने को भी कहा गया है.
अन्य खबरें
7 वीं बार शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार का नंबर 7 से ये है सॉलिड कनेक्शन
पटना: छठ को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग तैयार, कोरोना जांच को लगेगा कैंप
पटना में बढ़ रहा डेंगू, अब तक 141 केस, सबसे अधिक पीएमसीएच में
पटना सर्राफा बाजार में सोने में 70 रुपये आई कमी चांदी में 900 रुपये आया उछाल