पटना में जहर देकर दो बच्चों की हत्या! मां की हालत गंभीर, दादा-दादी पर जहर देने का आरोप
- फुलवारी शरीफ के कुरकुरी गांव में पारिवारिक कलह में दो बच्चों की जहर देकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने दादा अलख सिंह और दादी मारुति देवी को गिरफ्तार कर लिया है.

पटना. सोमवार देर रात एक परिवार के दो बच्चों की जहर देकर हत्या का मामला सामने आया है. पारिवारिक कलह को इस हत्या का कारण माना जा रहा है. मामला राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ के कुरकुरी गांव का है. मरने वाले बच्चों में एक की उम्र चार साल जबकि दूसरा डेढ़ साल का है. जबकि मां की हालत गंभीर है. घटना की जानकारी मिलने पर फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस पहुंची. बहरहाल, दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मां की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों की मदद से मां को इलाज के लिए फुलवारीशरीफ के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस बीच पुलिस ने दादा-दादी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है. बच्चों के दादा-दादी पर पिछले कई सालों से प्रताड़ित करने का आरोप है. साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि साजिशन मां और बच्चों को जहर दे दिया गया.
कांग्रेस नेता शकील का राजद पर निशाना, BJP के खिलाफ Congress की मुहिम को RJD ने किया कमजोर
इस बीच पुलिस ने दादा अलख सिंह और दादी मारुति देवी से पूछताछ कर ममाले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. अलख सिंह और मारुति देवी के मुताबिक, उनका बेटा शैलेश सोमवार सुबह ही गोमो चला गया था और उसके बाद वे लोग दुकान आ गये. इसके बाद घर मे क्या हुआ, पता नहीं है. हालांकि दादा- दादी के विरोधाभास की बात सामने आ रही है. मसलन, पुलिस तहकीकात में जुटी है.
अन्य खबरें
पप्पू यादव को कांग्रेस का प्रस्ताव, तारापुर सीट से 'हाथ' के सिंबल पर लड़े उपचुनाव
Navratri 2021: नवरात्र में मां दुर्गा के इन मंत्रों का करें जाप, होगी हर मनोकामना पूरी
कन्हैया के आने से कांग्रेस का वोल्टेज बढ़ा, तेजस्वी RJD के खिलाफ चुनाव लड़ेगी पार्टी