छापेमारी पर रोया सरकारी पदाधिकारी, बोला- मेरी मति मारी गई थी जो इतना कैश घर में रखा

Sumit Rajak, Last updated: Mon, 13th Dec 2021, 10:12 AM IST
  • विशेष निगरानी विभाग की टीम ने हाजीपुर के श्रम परिवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार के दो ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की है. पौने दो करोड़ कैश पकड़े जाने पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के जुबान से निकले… मेरी मति मारी गई थी जो इतना कैश घर में रखा था. अधिकारियों से कहा सोचा था मेडिकल में बेटी का एडमिशन कराने में बहुत पैसे लगेंगे.
प्रतीकात्मक फोटो

पटना. अवैध कमाई से धनकुबेर बने श्रम परिवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा के होश उस वक्त उड़ गए, जब घर में रखें पौने दो करोड़ के निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के हाथ लग गया. कैश मिलते ही उनके होश फाख्ता हो गए, काली कमाई का उन्हें अफसोस हो न हो पर इतनी बड़ी कैश घर में रखने का मलाल जरूर था. तभी तो उन्होंने कहा,… मेरी मति मारी गई थी जो इतना कैश घर में रखा था.निगरानी के अधिकारियों के सामने ही कहा सोचा था, मेडिकल में बेटी का एडमिशन कराने में बहुत सारा पैसा लगेगा. बता दें कि विशेष निगरानी विभाग की टीम ने हाजीपुर के श्रम परिवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार के दो ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की है.

आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराने के बाद शनिवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई के दौरान जब दीपक कुमार शर्मा के घर पौने दो करोड़ कैश पकड़े गए तो उनके अल्फाज कुछ यहीं थे. उन्हें न तो निगरानी की कार्रवाई की उम्मीद थी न ही घर में इतनी बड़ी राशि की मौजूदगी का डर था. पर छापा पड़ते ही उन्हें समझ में आ गया है कि वह किन मुश्किलों में घिर चुके हैं.

राजगीर और मंदार पर्वत के बाद बिहार में इन स्थानों पर बनेगा रोप-वे, पर्यटन विभाग ने दी जानकारी

कई संपत्तियों की नहीं भी जानकारी छुपाने की कोशिशः

राज्य सरकार के अधीन समूह ‘ग’  तक के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष अपनी चल- अचल संपत्ति का ब्यौरा देना होता है. लेकिन दीपक कुमार शर्मा के पास जो अचल संपत्ति मिली है. उसमें से कई की जानकारी उन्होंने अपनी संपत्ति के ब्योरा में नहीं दिया. ऐसा संपत्तियों को छुपाने की नियत से किया गया.

मोहनिया चेक पोस्ट पर रहे हैं तैनातः

जानकारी के मुताबिक, दीपक कुमार शर्मा की तैनाती हाजीपुर से पहले कैमूर जिले में हुई थी लंबे समय तक वह मोहनिया स्थित समेकित चेक पोस्ट पर अतिरिक्त प्रभार में रहे आशंका है कि वही इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध तरीके से जमकर कमाई की.

पति-पत्नी के वेतन से कमाई 1.50 करोड़ 

निगरानी ब्यूरो के मुताबिक दीपक कुमार शर्मा की चेक अवधि में अनुमानित वेतन 70 लाख था. वहीं, 19 लाख रुपया का उन्होंने ऋण भी लिया है. उनकी पत्नी के वेतनमद में आय 80 लाख रुपया है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक बार फिर से भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए हाजीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा के कई ठिकानों पर छापेमारी की. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम पटना के अलावा मोतिहारी और हाजीपुर के ठिकानों पर छापा मारा. कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें