HAM अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने 2 जून को बुलाई बैठक, हो सकते हैं बड़े फैसले

पटना. बिहार की राजनीति में अहम जगह रखने वाले हम अध्यक्ष जीतनराम मांझी 2 जून को पार्टी की बैठक करेंगे. एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार जीतनराम मांझी ने पार्टी की बैठक बुलाई है. ये बैठक 2 जून को होनी है. ये राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक बताई जा रही है. इसे वर्चुअली किया जाएगा. कार्यकारिणी की बैठक के सभी सदस्यों को इस वर्चुअल संवाद का लिंक शेयर किया जाएगा.
चैनल की रिपोर्ट के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार सुमन के निर्देश पर बैठक बुलाई गई है. बता दें कि संतोष सुमन जीतन राम के बेटे हैं और नीतीश सरकार में मंत्री भी हैं. वहीं जीतनराम मांझी भी इस बैठक को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि ये एक दिन के लिए होगी. वहीं कहा गया है कि इस बैठक में सभी मुद्दे संगठन से जुड़े होंगे और इस दौरान जनहित और दल की मजबूती बढ़ाने को लेकर चर्चा क जाएगी.
बिहार पंचायत चुनाव: 15 जून से पहले हो सकती है वोटिंग, प्रतिनिधियों का कार्यकाल हो रहा खत्म
गौरतलब हो की पिछले कुछ दिनों से जीतनराम मांझी कोरोनावायरस से जुड़े कई मुद्दों को लेकर मुखर हो गए हैं. उन्होंने एक तरफ कोरोना वैक्सीनेशन कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर आपत्ति जताई तो दूसरी तरफ उन्होंने बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार से मांग रखी है कि कोरोना के कारण पंचायत चुनावों को कुछ समय के लिए टाला जाए और पंचायत प्रतिनिधियों के कार्याकाल खत्म होने से पहले उसे 6 महीने के लिए विस्तार किया जाए.
पूर्व CM मांझी की नीतीश कुमार से मांग- पंचायत प्रतिनिधियों का बढ़ाया जाए कार्यकाल
अन्य खबरें
पटना सर्राफा बाजार में 29 मई को सोने में दर्ज हुई गिरावट चांदी उछली, मंडी रेट
बिहार पंचायत चुनाव: 15 जून से पहले हो सकती है वोटिंग, प्रतिनिधियों का कार्यकाल हो रहा खत्म
सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सात साल से कम सजा मामले में बिना कारण न हो गिरफ्तारी
बिहार में ब्लैक फंगस का कहर जारी, बीते 24 घंटे में 2 की मौत, 11 संक्रमित