HAM अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने 2 जून को बुलाई बैठक, हो सकते हैं बड़े फैसले

Smart News Team, Last updated: Sat, 29th May 2021, 1:17 PM IST
हम अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने 2 जून को राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. संभावना है कि इस बैठक में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि इसें संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक वर्चुअल माध्यम से की जाएगी और जीतनराम मांझी भी बैठक को संबोधित करेंगे.
हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने 2 जून को बैठक बुलाई है. इस वर्चुअल बैठक में बड़े फैसले होने की संभावना जताई जा रही है.

पटना. बिहार की राजनीति में अहम जगह रखने वाले हम अध्यक्ष जीतनराम मांझी 2 जून को पार्टी की बैठक करेंगे. एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार जीतनराम मांझी ने पार्टी की बैठक बुलाई है. ये बैठक 2 जून को होनी है. ये राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक बताई जा रही है. इसे वर्चुअली किया जाएगा. कार्यकारिणी की बैठक के सभी सदस्यों को इस वर्चुअल संवाद का लिंक शेयर किया जाएगा.

चैनल की रिपोर्ट के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार सुमन के निर्देश पर बैठक बुलाई गई है. बता दें कि संतोष सुमन जीतन राम के बेटे हैं और नीतीश सरकार में मंत्री भी हैं. वहीं जीतनराम मांझी भी इस बैठक को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि ये एक दिन के लिए होगी. वहीं कहा गया है कि इस बैठक में सभी मुद्दे संगठन से जुड़े होंगे और इस दौरान जनहित और दल की मजबूती बढ़ाने को लेकर चर्चा क जाएगी.

बिहार पंचायत चुनाव: 15 जून से पहले हो सकती है वोटिंग, प्रतिनिधियों का कार्यकाल हो रहा खत्म

गौरतलब हो की पिछले कुछ दिनों से जीतनराम मांझी कोरोनावायरस से जुड़े कई मुद्दों को लेकर मुखर हो गए हैं. उन्होंने एक तरफ कोरोना वैक्सीनेशन कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर आपत्ति जताई तो दूसरी तरफ उन्होंने बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार से मांग रखी है कि कोरोना के कारण पंचायत चुनावों को कुछ समय के लिए टाला जाए और पंचायत प्रतिनिधियों के कार्याकाल खत्म होने से पहले उसे 6 महीने के लिए विस्तार किया जाए.

पूर्व CM मांझी की नीतीश कुमार से मांग- पंचायत प्रतिनिधियों का बढ़ाया जाए कार्यकाल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें