HAM अध्यक्ष मांझी ने चिराग पासवान पर निशाना साधा, कहा-वो बिहार में आते कब हैं…

Smart News Team, Last updated: Tue, 19th Jan 2021, 2:47 PM IST
  • हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए मंगलवार को ट्वीट किया है कि चिराग बिहार में आते कब हैं जो उन्हें डर लगता है.
जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान पर साधा निशाना.

पटना. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि आप बिहार में आते कब हैं जो उन्हें डर लगता है. कुछ दिनों पहले एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बिहार में अब डर लगता है. यहां चर्चित लोग भी सुरक्षित नहीं हैं स्थिति में सुधार के लिए सीएम नीतीश कुमार को कदम उठाना चाहिए.

हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने मंगलवार को चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए लिखा कि वैसे 2020 के चुनाव में बिहार की जनता मालिक ने स्पष्ट तरीके से बता दिया है कि सूबे की आवाम को सबसे ज्यादा डर आपसे और आप जिसकी मदद कर रहें थे उनसे लगता है, तब ही तो आपको और आपके छोटे भाई को सत्ता से दूर रखा है.  

तेजस्वी यादव के खुले पत्र पर बिहार की राजनीती गर्म, JDU अध्यक्ष ने किया पलटवार

बता दें कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार की कानून व्यवस्था को भयावह बताते हुए कहा था कि अब तो यहां डर लगता है. राज्य में आम तो आम बड़े लोगों की भी हत्याएं हो रही हैं. सीएम नीतीश कुमार खुद गृहमंत्री हैं उन्हें राज्य में कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए. 

RJD चीफ लालू प्रसाद यादव का CM नीतीश पर तंज, 15 साल में दौगुना हो गया अपराध 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें