CM नीतीश के पटना लौटते ही मांझी अमित शाह, जेपी नड्डा से मिले, बोले- सफल मुलाकात

Smart News Team, Last updated: Thu, 1st Jul 2021, 12:27 PM IST
  • दिल्ली में गुरुवार को HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. मांझी ने इसे सफल मुलाकात बताया है. 
जीतन राम मांझी दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले.

पटना. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी दिल्ली में अमित शाह, जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव से गुरुवार की सुबह मिले. बिहार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने न्यायपालिका और निजी क्षेत्रों में आरक्षण की मांग की है. इसी के साथ मांझी ने दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग भी उठाई है. दिल्ली में बिहार के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर भाजपा नेताओं से चर्चा की गई है.

जीतन राम मांझी की दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात को मोदी कैबिनेट में होने वाले विस्तार से भी जोड़कर देखा जा रहा था. वहीं मीटिंग के बाद अब इसपर कुछ विराम लगता हुआ नजर आ रहा है.

जीतन राम मांझी ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि उनकी मुलाकात दिल्ली में अमित शाह, जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव से सफल मुलाकात हुई है. इसी के साथ उन्होनें लिखा कि आशा है हमारी सभी मांग जल्द पूरी होंगी. 

BJP सांसद सुशील मोदी ने कहा- लालू के पटना आने से कोई जिन्न नहीं निकलने वाला 

बता दें कि नीतीश कुमार के दिल्ली से लौटते ही मांझी ने भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात की है. सीएम नीतीश कुमार दिल्ली एम्स अपनी आंखों के ईलाज के लिए गए थे. उनके दिल्ली जाने को भी मोदी कैबिनेट विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा था. जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें