Happy Eid 2021: ईद के पाक त्योहार पर इन फोटो विशेज से अपनों को दें मुबारकबाद
- लॉकडाउन वाले ईद को कैसे खूबसूरत बनाएं. आप बहुत सारे फोटोज भेजकर उनके इस के दिन को बेहतर बना सकतें हैं.
_1620757424644_1620757431479.jpg)
पटना: मुसलमानों के इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 12 महीनों में सबसे अफजल महीना रमजान मुसलमानों के लिए सभी त्यौहारों में सबसे अफजल और बड़ा त्यौहार ईद माना जाता है. इसबार के ईद को देखते हुए. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील की है की ईदगाह में नहीं जाएं और घरों पर ही सिर्फ शुक्राने की नफल नमाज अदा करें. घरों में भी जमात के साथ नमाज नहीं पढ़ें.
इस बार का ईद मनाने के लिए मुसलमान 12 मई को चांद देखेंगे अगर चांद दिखाई दिया तो 13 मई को ईद उल फितर मनाई जायेगी और अगर चांद नहीं दिखा तो 13 मई को 30 रोजे पूरे करके 14 मई शुक्रवार को ईद मनाई जायेगी. इस कोरोना महामारी में अगर आप अपने अजीजों से नहीं मिल पाते हैं तो कोई बात नहीं हम आपको बता रहें हैं, आप अपने लॉकडाउन वाले ईद को कैसे खूबसूरत बनाएं. आप बहुत सारे फोटोज भेजकर उनके इस के दिन को बेहतर बना सकतें हैं.
कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों में मिलने वाले बीमा की अवधि 6 महीने बढ़ी, सरकार ने दिए निर्देश
_1620757775759.jpg)
_1620757816791.jpg)
_1620757842955.jpg)
_1620757867042.jpg)
_1620757887541.jpg)
_1620757910951.jpg)
अन्य खबरें
पश्चिम बंगाल चुनाव से लौटे इलेक्शन ऑब्जर्वर रामेश्वर पांडे की कोरोना से मौत
पटना कोविड अपडेट: एक दिन में 1702 नए कोरोना केस, जानें पूरे बिहार का हाल
पप्पू यादव के अरेस्ट पर फंसी नीतीश सरकार, बिहार NDA के ये साथी भी नहीं हैं साथ
गिरफ्तारी को लेकर बोले पप्पू यादव- मुझे कोरोना से मत मरवा देना नीतीश जी