पटनाः दिनदहाड़े व्यापारी को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत, परिजनों में मचा कोहराम
- पटना से सटे फतुहा थाना क्षेत्र मरोड़ा गांव के सामने तीन बाइक बदमाशों ने हार्डवेयर व्यापारी को गोलियों से भूना. मौके पर ही व्यापारी की मौत हो गई. अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पटना. बिहार की राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े तीन बाइक सवार ने कारोबारी को गोलियों से भून डाला. इस घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. इस हमले में कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई. पीएचसी ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. देर शाम तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस घटना के बारे में फतुहा थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अब तक परिजनों की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फतुहा डीएसपी ने कहा कि फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पटना में स्कूल से वापस लौटे छात्र, कमरों में पुलिस के रुकने से नहीं हुई पढ़ाई
ये मामला पटना से सटे फतुहा थाना क्षेत्र के दनियावां का है. दनियावां के फरीदपुर में रहने वाले कृष्णा प्रसाद का 46 वर्षीय लड़का अनिरुद्ध कुमार की फरीदपुर में हार्डवेयर की दुकान है. मंगलवार को अनिरुद्ध अपनी बाइक से फतुहा जा रहा था. मरोड़ गांव के सामने तीन बाइक सवार बदमाशों ने मोटरसाइकिल को ओवरटेक करके अनिरुद्ध पर गोली बरसाने लगे. दो गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर अपराध फरार हो गए.
बिहार पुलिस की अपराध पर लगाम लगाने की तैयारी, दोबारा आया नाम तो रद्द होगी जमानत
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने कहा कि फतुहा पुलिस ने घटना की जानकारी देकर हमारा इंतजार भी नहीं किया और आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अन्य खबरें
नीतीश के नए मंत्रियों को मिले मंत्रालय, किसे मिला कौन-सा विभाग, देखें पूरी लिस्ट
बिहार पंचायत चुनाव: 25 फरवरी से मिलेगी मतदाता सूची, हर पेज की होगी 2 रुपए फीस
बिहार पुलिस की अपराध पर लगाम लगाने की तैयारी, दोबारा आया नाम तो रद्द होगी जमानत
पटना में विवाहिता ने भागकर की दूसरी शादी, केस दर्ज