बिहार में 48 घंटे तक भारी बारिश और वज्रपात की संभावना, 10 जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Jul 2021, 3:22 PM IST
बिहार में 48 घंटे तक भारी बारिश और वज्रपात की तेज संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी पटना सहित उसके आसपास के जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जहां हल्की या तेज बारिश हो सकती है.
बिहार में 48 घंटे तक भारी बारिश और वज्रपात के आसार जताए जा रहे हैं.

पटना. बिहार में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए राज्य में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कुछ जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इनमें उत्तर बिहार ज्यादातर जिले शामिल हैं. इन जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान दिया गया है. गौरतलब है कि मानसून की एक टर्फ लाइन यूपी से बिहार होते हुए बंगाल से असम तक जा रही है जबकि दूसरी टर्फ लाइन उत्तर पूर्व बिहार से उड़ीसा तक दिख रही है. इसलिए अगले 48 घंटे में राज्य के सभी जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.

जानकारी के अनुसार उत्तर बिहार और दक्षिण पश्चिम बिहार के कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात की तीव्रता ज्यादा रहेगी इसलिए 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार जिलों के लिए अगले 24 घंटे में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले शनिवार को भी बिहार के कई हिस्सों में बारिश हुई है. बताते चलें कि बारिश के कारण सबसे अधिक खतरा बिहार के उत्तरी इलाके के जिलों में है जो पहले ही बाढ़ की समस्या झेल रहे हैं. पटना, नालंदा, रोहतास, नवादा, गया, जहानाबाद और आसपास के जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जहां हल्की या तेज बारिश हो सकती है.

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन की अंतिम तारीख 18 जुलाई तक बढ़ी, ऐसे करें आवेदन

आपको बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में उत्तरी भाग में जमकर बारिश हुई है. माधवपुर में 60 मिमी, गलगलिया में 80 मिमी, भीमनगर और बगहा में 110 मिमी, बैरगनिया, नरपतगंज और जयनगर, माधवपुर में 60 मिमी, बीरपुर में 180 मिमी, तैयबपुर में 130 मिमी, गौनाहा और ठाकुरगंज में 10 मिमी, सुरसंड, सोनबरसा और ढेंगब्रिज में 50 मिमी बारिश हुई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें