मुजफ्फरपुर वासियों का सपना होगा पूरा, पताही हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर
- बिहार के मुजफ्फरपुर को देश में घरेलू हवाई सेवा के लिए चुने गए 40 शहरों में शामिल किया गया है. इसके तहत मुजफ्फरपुर में जल्द ही हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस संबंध में तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में जल्द ही हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मुजफ्फरपुर में हेलीकॉप्टर सेवा की दिशा में तैयारी के निर्देश दिए हैं.घरेलू हवाई सेवा के लिए जिले का पताही हवाई अड्डा तैयार किया जाएगा.
बिहार के मुजफ्फरपुर के बंद पड़े पताही हवाई अड्डे को चालू कराने के लिए कई स्तर पर प्रयास किए गए लेकिन लोगों को आश्वासन और निराशा के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा. अब लोग प्लेन से उड़ान भरना न सही लेकिन चॉपर से जरूर हवाई सफर तय कर सकते हैं.
इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद लोगों का पताही हवाई अड्डे से उड़ान भरने का सपना कुछ हद तक पूरा हो जाएगा. मुजफ्फरपुर को देश में घरेलू हवाई सेवा के लिए चुने गए 40 शहरों में शामिल किया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मुजफ्फरपुर में हेलीकॉप्टर सेवा की दिशा में तैयारी के निर्देश दिए हैं.
निर्देश के अनुसार डीएम ने पांच अधिकारियों की टीम को तैयारी कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. घरेलू हवाई सेवा के लिए जिले का पताही हवाई अड्डा तैयार किया जाएगा.
पटना: संजय गांधी जैविक उद्यान में मादा जिराफ ने दिया शिशु को जन्म, बढ़ी जू की रौनक
उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू हवाई सेवा को चलाने के लिए ‘हेली सेवा पोर्टल’ की शुरुआत की है. मंत्रालय का कहना है कि हवाई सेवा से जुड़ी तमाम जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे विमानन कंपनियों को हेलीकॉप्टर सेवा का एनओसी ऑनलाइन ही मिल पाएगा.
बताया गया कि इस पोर्टल पर सुविधाओँ और संसाधनों की जानकारी तो दर्ज रहेंगी ही साथ ही विमानन कंपनियों को विमान उतारने और फिर उड़ाने के लिए ऑनलाइन एनओसी भी जिले से ही मिल जाएगा.
इस व्यवस्था के तहत चयनित 40 जिलों का अपना नेटवर्क होगा. इन सभी जिलों में हवाई सेवा योग्य संसाधन उपलब्ध हैं. इन जगहों से बड़े विमानों की सेवा शुरू नहीं हो पाने से हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ा जा रहा है. इसके तहत देश के किसी भी हिस्से से हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्री मुजफ्फरपुर आ सकते हैं.
अन्य खबरें
6 साल की रिसर्च के बाद मैथिली बत्तख का नाम ICAR में हुआ दर्ज
पटना: संजय गांधी जैविक उद्यान में मादा जिराफ ने दिया शिशु को जन्म, बढ़ी जू की रौनक
पटना: रईसजादों ने महिला सिपाही को कार से आधा किमी घसीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती