पटना के दानापुर में तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत, 5 घायल

Smart News Team, Last updated: Wed, 7th Jul 2021, 9:50 AM IST
  • पटना के दानापुर में बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने छह लोगों को टक्कर मार दी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलो को पीएमसीएच में भर्ती कराया है.
पटना के दानापुर में तेज रफतार कार ने 6 लोगों को रौंद दिया.( सांकेतिक फोटो )

पटना: बिहार के पटना में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पटना के दानापुर में एक बेकाबू कार  ने 6 लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. अन्य 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है. सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना के बाद पटन पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

पटना के दानापुर के रानी तालाब के पकरंधा चौकी गांव में सड़क हादसा हुआ है. बुधवार की सुबह सड़क किनारे बैठकर बात कर रहे थे. अभी तेज रफ्तार कार ने सभी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच अन्य लोगों गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल( PMCH ) में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

हाथ में गीता लेकर नदी में कूदा पटना का छात्र, ऐसे बची जान

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है. पटना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसे के समय कार कौन चल रहा था. प्राथमिक जांच में अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें