पटना में होम गार्ड अभ्यर्थियों का बवाल, सेंटर का गेट उखाड़ा, पुलिस ने दौड़ाया
- टीपीएस कॉलेज में रविवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देने के लिए आए कुछ अभ्यर्थियों ने परिसर में जमकर बवाल किया. अभ्यर्थियों ने कॉलेज में तोड़फोड़ और पथराव भी की. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया.
_1611501171784_1611501177978.jpg)
पटना: पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में टीपीएस कॉलेज में रविवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देने के लिए आए कुछ अभ्यर्थियों ने परिसर में जमकर बवाल किया. अभ्यर्थियों ने कॉलेज में तोड़फोड़ और पथराव भी की. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया, जबकि कॉलेज प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा में देरी से पहुंचने के कारण प्रवेश करने नहीं दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को बल पूर्वक कॉलेज परिसर से भगाया, कुछ अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
रविवार को कंकड़बाग स्थित टीपीएस कॉलेज में होमगार्ड की भर्ती परीक्षा थी. कॉलेज में 1392 अभ्यर्थियों का सेंटर था लेकिन सिर्फ 826 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने के लिए आए. भर्ती आयोग का निर्देश था कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले ही सेंटर में प्रवेश कर लेना है, लेकिन कुछ अभ्यर्थी समय पर परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं कर सके. लेज के बाहर में अभ्यर्थियों का हुजूम था, लेकिन अंदर नहीं आ रहे थे. इस दौरान कॉलेज प्रशासन ने एनाउंस किया कि 9.40 के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा. तय समय पर गए बन्द के दिया गया. 9:55 के बाद दो सौ से अधिक अभ्यर्थियों का हुजूम आया और जबरन सेंटर ने घुसने कि कोशिश करने लगा.
बिहार सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान- टेलीफोन पर लालू यादव का हालचाल लेते थे
कॉलेज प्रशासन ने नियमों का हवाला दिया तो अभ्यर्थियों ने पथराव शुरू करके गेट को धक्का देते हुए अंदर घुस गए और नारेबाजी शुरू कर दी. कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी तब भी पुलिस को आते आते 45 मिनट लग गए. पथराव के दौरान कॉलेज में बहुत कम पुलिस कर्मी मौजूद थे. टीपीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक श्यामल ने बताया कि अभ्यर्थियों का रुख देखकर ऐसा लग रहा था कि कोई बड़ी घटना हो जाएगी.
अन्य खबरें
पटना: अगवा कृषि अधिकारी की मिली लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बिहार में खाद बेचने के लिए लाइसेंस जरूरी, करें ऑनलाइन आवेदन, जानें फूल डिटेल्स
कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सीएम नीतीश की घोषणा, बिहार में कर्पुरी रथ निकालेगी JDU
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बोले- बिहार सहित देश को लालू यादव की जरूरत