पूर्व विधायक मंजीत सिंह की घर वापसी, समर्थकों के साथ आज JDU में होंगे शामिल
- गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा से पूर्व विधायक मंजीत सिंह आज जेडीयू में घर वापसी करने जा रहे है. मंजीत सिंह आज जेडीयू प्रदेश कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ जेडीयू में फिर से शामिल होंगे.
_1625895710462_1625895730946.jpg)
पटना. पूर्व विधायक मंजीत सिंह 7 दिन बाद ही आरजेडी का मोह छोड़कर आज जेडीयू में घर वापसी करने जा रहे हैं. बीजेपी कैंडिडेट की हार का कारण बने जेडीयू के बागी पूर्व विधायक मंजीत सिंह अपने समर्थकों के साथ आज यानी 10 जुलाई को जेडीयू में शामिल होंगे. यह मिलन समारोह दोपहर 2 बजे जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित होगा. इस मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह समेत कई जेडीयू नेता उपस्थित होंगे. मंजीत सिंह ने 3 जुलाई को राजद का दामन थामने का ऐलान किया था. लेकिन अब उन्होंने जेडीयू में घर वापसी का फैसला किया है. राजद में शामिल होने के ऐलान के सात दिन बाद ही यूटर्न ले लिया और अब वह जदयू में शामिल होने जा रहे हैं.
मंजीत सिंह गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा से पूर्व विधायक रह चुके है. 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें जेडीयू से टिकट नहीं मिली थी. जिस वजह से वे नाराज चल रहे थे. बैकुंठपुर की सीट गठबंधन के कारण भाजपा के खाते में चली गई थी. जिसपर मिथिलेश तिवारी चुनाव लड़े थे. मंजीत सिंह ने मिथिलेश तिवारी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जिस पर उन्हें हार मिली थी. लेकिन उन्हें मिले 40000 वोटों के कारण भाजपा प्रत्याशी को भी यहाँ से हार मिली थी. जिसके बाद यह सीट राजद के खाते में चली गई थी.
बिहार: नौकरी का लालच देकर लड़कियों की तस्करी, जबरन बनाते हैं आर्केस्ट्रा डांसर
बता दें कि पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव से मिलकर 3 जुलाई को राजद में शामिल होने का ऐलान किया था. इस बात की जानकारी होने पर सीएम नीतीश कुमार ने उनसे फोन पर बातचीत की थी. जिसके बाद उन्हें मनाने के लिए मंत्री लेसी सिंह, नेता जय कुमार सिंह और जेडीयू के वरिष्ठ नेता राणा रणधीर सिंह चौहान ने गोपालगंज स्थित उनके घर पहुंचकर मुलाकात की. इन सब के बीच मंजीत सिंह ने सीएम से भी मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने जेडीयू में ही रहने का फैसला किया.
अन्य खबरें
UP पंचायत चुनाव में खूब खपी शराब व बीयर, पहली तिमाही में दोगुना हुआ राजस्व
रांची रिम्स में सोमवार से सभी बीमारी की सर्जरी और ऑपरेशन शुरू
यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2021 तारीख: अगले सप्ताह तक आ जाएंगे परीक्षा के नतीजे