बिहार में जूनियर डॉक्टरों का 36 से 41 फीसद बढ़ा मानदेय, अपर सचिव ने दी जानकरी
- बिहार के सभी जूनियर डॉक्टरों का मानदेय बढ़ा दिया गया है. इसकी जानकरी स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर ने विभागीय संकल्पना जारी करके दी है. वहीं अब जूनियर डॉक्टरों का मानदेय 36 से 41 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है.
_1610432767090_1610432773670.jpg)
पटना. बिहार में जूनियर डॉक्टरों का मानदेय बढ़ा दिया गया है. साथ ही इसे 1 जनवरी 2020 से लागु भी कर दिया गया है. वहीं डॉक्टरों का मानदेय अब 36 से 41 फीसद तक बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद अब जूनियर डॉक्टरों को 18 से 23 हजार रुपए मानदेय बढ़ जाएगा. इसके सम्बंद में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर ने विभागीय संकल्पना जारी कर दी है. आपको बता दे कि जूनियर डॉक्टर पिछले वर्ष मानदेय कि वृद्धि के लिए हड़ताल पर गए थे.
पिछले साल जूनियर डॉक्टर मानदेय बढ़ाने के लिए नौ दिन पर सभी मेडिकल कॉलेज में अस्पताल के कार्य बहिस्कार करके हड़ताल पर चले गए हे. जिसके बाद अधिकारीयों ने मानदेय बढ़ाने के आश्वाशन के बाद हड़ताल को समाप्त किया था. जिसके बाद 31 दिसम्बर 2020 को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विभागीय अधिकारीयों के साथ बैठक किया और जूनियर डॉक्टरों की 36 से 41 फीसद तक मानदेय बढ़ा दिया गया.
सुपौल के जदयू सांसद दिलेश्वर कामत बने JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष
बहे मानदेय के अनुसार अब पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों को 68,545 रुपए तो द्रितीय वर्ष के छात्रों को 75,399 रुपए और अंतिम वर्ष के छात्रों को 82,938 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे. इस तरह पहले साल में पढाई करने वाले छात्रों का मानदेय 36%, द्रितीय वर्ष के 41% और तृतीय वर्ष के 38% की बढ़ोतरी कर दी गई है.
बिहार में 15 जनवरी से हड़ताल करेंगे ऑटो-ट्रक चालक, 26 को किसान आंदोलन का समर्थन
अन्य खबरें
पटना नगर निगम से सफाईकर्मी के नाम पर की गई धन उगाही, आयुक्त ने दिया जांच के आदेश
पटना: मकर संक्राति पर नहीं होगी सुधा दूध और दही की किल्लत, होगा टैंकर से सप्लाई
पटना विवि की डिग्री में अब लगेगी स्टूडेंट्स की तस्वीर, फर्जीवाड़े की आशंका होगी
पटना: नेपाल से किडनैप कर लाए बच्चे आरोपियों के चंगुल से भागे, पुलिस ने बचाया